विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

Kumble vs Virat : कोच बड़ा या कप्तान! दिग्गजों ने रखी कुछ इस तरह की राय...

अनिल कुंबले के इस्तीफे के साथ टीम इंडिया में कोच और कप्तान के कद और उसके रोल को लेकर बहस तेज हो गई है.

Kumble vs Virat : कोच बड़ा या कप्तान! दिग्गजों ने रखी कुछ इस तरह की राय...
कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें थीं...
नई दिल्ली: अनिल कुंबले के इस्तीफे के साथ टीम इंडिया में कोच और कप्तान के कद और उसके रोल को लेकर बहस तेज हो गई है. वैसे भारतीय क्रिकेट के लिए ये मुद्दा नया नहीं है. इससे पहले ग्रेग चैपल-गांगुली के अलावा जॉन राइट और टीम (वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ी) के बीच हुए विवादों की यादें भी ताजा हो गई हैं. कुंबले-विराट के विवाद पर अब क्रिकेट की दुनिया भी बंटती नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि कोच बड़ा या कप्तान के मुद्दे पर दिग्गजों का क्या कहना है...

कोच और कप्तान के बीच दरार की खबर का सबको पहले से ही अहसास था. इसके बावजूद विंडीज दौरे से पहले अनिल कुंबले का इस्तीफा भारतीय क्रिकेट के लिए झटके की तरह ही आया. इस पर क्रिकेट की दुनिया के जानकार और फैन्स ठोस और अलग-अलग राय के साथ बंटते दिखे. NDTV से ख़ास बात करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बात से मायूस दिखे कि कुंबले जैसा फ़ाइटर इस बार लड़ने को खड़ा नहीं हुआ.

देर रात प्रेस रिलीज़ के ज़रिये कुंबले का यह बयान ज़रूर आया :
'टीम का कोच बने रहने के लिए क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने मुझसे आग्रह किया था, इस बात के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. पिछले एक साल में जो कामयाबी मिली उसके लिए कप्तान और पूरी टीम मैनेजमेंट को श्रेय जाना चाहिए.'

'मुझे कल ही पता चला कि टीम के कप्तान ने मेरे काम करने की शैली पर आपत्ति जताई है. मुझे इससे हैरानी हुई. क्योंकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच की सीमाओं का सम्मान किया है. बीसीसीआई ने मेरे और कप्तान के बीच मतभेद को सुलझाने की कोशिश की पर इस साझेदारी को बचाए रखना अब मुमकिन नहीं था. इसलिए मैं समझता हूं इससे आगे बढ़ जाना ही ठीक है.'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेन्टेटर डीन जोन्स ने इस पर बड़ी ही सटीक प्रतिक्रिया दी है. डीन जोन्स ने ट्वीट किया है, "तो अनिल कुंबले के कोच का पद छोड़ने से ये सवाल बड़ा हो गया है कि .....भारतीय क्रिकेट टीम में बॉस कौन है? कप्तान या कोच?'
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेन्टेटर संजय मांजरेकर इस मसले पर अनिल कुंबले का साथ देते नजर आते हैं. मांजरेकर ने ट्वीट किया है, "साफ है अनिल कोच के जॉब के साथ सिर्फ सुविधाओं (पर्क्स) के लिए वहां नहीं थे. इसकी सराहना करनी होगी.'
 
जबकि पूर्व क्रिकेटर और कॉमेन्टेटर आकाश चोपड़ा ने इस विवाद को क्रिकेट का नुकसान बताया है. आकाश ने ट्वीट किया है, "कोच-कप्तान के विवाद में नुकसान क्रिकेट का होता है. शुक्र है कि ऐसा अनिल-विराट के संदर्भ में ऐसा नहीं हुआ. दोनों पक्षों ने परिपक्वता दिखाई."  
 
जबकि पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने इस मसले के लिए BCCI की क्लास लगाई है. बेदी ने ट्वीट किया है, "कोहली-कुंबले का रिश्ता टिक नहीं सकता था...ये BCCI का बयान है. ऐसा बयान BCCI के दागदार अधिकारियों के मनमाफ़िक भी है.'
पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने कुंबले के इस्तीफ़ा देने पर मायूसी जताई है... उनकी प्रतिक्रिया है, "दुखद है कुंबले की आपने इस्तीफ़ा दे दिया. आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' इसी तरह से कई अन्य दिग्गजों ने भी अनिल कुंबले के इस्तीफे को लेकर ट्वीट किए हैं और कोच-कप्तान के संबंधों पर राय दी है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com