Angelo Mathews: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. शाकिब के अपील करने के बाद अंपायर ने यह फैसला किया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद फैन्स और पूर्व दिग्गज अपनी राय देने लगे हैं. अब हरभजन सिंह ने मैथ्यूज को दिए गए आउट वाले फैसले पर अपनी राय बताई है और कहा है कि यहां अंपायर गलत है. भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस विवाद पर बात की और कहा " देखिए शाकिब ने जो किया उसपर उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही मैंने आउट की अपील की थी. जिसके बाद अंपायर ने इसपर अपना फैसला किया".
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
भज्जी ने कहा कि, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बल्लेबाज बिना हेलमेट के फिर कैसे खेलता. यदि गेंद खेलने के क्रम में उसे चोट लग जाती तो आप कहते कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है. मैथ्यूज तो समय पर पहुंच गए थे. हेलमेट का ठीक न होना यह उनके वश में नहीं था. आप कभी नियम का हवाला देखकर बल्लेबाज को आउट दे देते हैं और फिर कभी नॉट आउट.. ऐसे नियम बनाना ही गलत है."
भज्जी ने कहा कि "बंदे का हेलमेट टूटा है और उसे टाइम आउट दे दिया गया. इस तरह का जो विवाद हुआ है इसके भागीदार सिर्फ और सिर्फ अंपायर हैं. अंपायर ने यहां गलत फैसला दिया है. लकीर के फकीर हो क्या तुम..आपको तो थोड़ा समझना होगा, बल्लेबाज समय से पहले ही मैदान पर पहुंच गया है, आप क्रिकेट चला रहे हो, आपको गंभीर होकर फैसला लेने चाहिए था. अब समय आ गया है कि नियम को बदला करने का."
वहीं, दूसरी ओर वेंकटेश प्रसाद ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय रखी है. पूर्व भारतीय गेंदबाज का मानना है कि, "अपनी क्रिकेट प्रतिभा के दम पर शाकिब अल हसन को खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता, लेकिन इस लिस्ट में खुद को अब शामिल करने में शाकिब नाकाम रहे हैं. अंपायरों को डराने, खुद को खेल से बड़ा मानने के कारण 2019 विश्व कप के बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, उसने कल जो किया उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है." दरअसल वेंकटेश ने अपने इस पोस्ट में यह सीधे तौर पर बताया है कि शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान जो किया है उससे उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है.
Purely on cricketing talent , Shakib Al Hasan would have been considered as one of the greats of the game. But be it being banned after the 2019 World Cup for failing to report approach, intimidating umpires, considering himself bigger than the game, it's no surprise what he did…
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) November 7, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं