विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए अब एन्ड्रयू साइमंड्स करेंगे संन्यास से वापसी

टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए अब एन्ड्रयू साइमंड्स करेंगे संन्यास से वापसी
एंड्रयू साइमंड्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप विजेता खिलाड़ी एन्ड्रयू साइमन्ड्स अपने आप को टी-20 की चकाचौंध से दूर नहीं रख पा रहे हैं। अब वो संन्यास से वापस आना चाहते हैं और दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

साल 2012 में फरवरी के महीने में साइमन्ड्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन इस बार वह संयुक्त अमिरात में रिटायर्ड खिलाड़ियों की हो रही चैंपियंस लीग का हिस्सा हैं और वहां कैपरीकॉर्न कमांडर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।

इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि अब भी उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है। वह आने वाले समय में दुनियाभर की अलग-अलग टी-20 लीग में खेलने की कोशिश करेंगे। पूरे करियर में अनुशासन की कमी के चलते साइमन्ड्स विवादों में रहे हैं। साल 2009 में विश्व कप से ठीक पहले टीम में चुने जाने के बाद उन्हें देश वापस भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंड्रयू साइमंड्स, क्रिकेट, टी 20 क्रिकेट, ऑस्ट्रलिया, Andrew Symonds, Cricket, T-20 World Cup, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com