
रविवार को दिल्ली का मुकाबला कोलकाता से होना है
आईपीएल में (IPL) धीरे-धीरे ही सही लेकिन सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच अब अच्छी बोडिंग बनती नजर आ रही है. सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में मौज मस्ती और वो तालमेल साफ दिखाई देने लगा है. रविवार को आईपीएल (IPL) में दो मुकाबले खेले जाने है. पहले मुकाबले के लिए दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमों ने प्रैक्टिस की. प्रैक्टिस के दौरान दिल्ली की तरफ से खेल रहे अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने मैदान पर जमकर मस्ती की.
यह भी पढ़ें
IPL 2022 Final की एक्साइटमेंट में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने स्टेडियम में किया डांस, फैंस बोले- 'आपके कारण राजस्थान रॉयल्स जीत गई'
IPL 2022 Final से पहले गोपी बहू पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, फैंस ने एक्ट्रेस का गेम देखकर कहा- 'लेडी विराट कोहली'
उर्फी ने दिखाया अपना नया अवतार, क्रिकेट खेलते हुए शेयर की वीडियो तो फैंस बोले- वाह
यह पढ़ें- देखिए 4 लगातार हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा, आगे का प्लान भी बताया
दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी मस्ती का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. अक्षर पटेल इस वीडियो में साथी खिलाडियों के साथ मस्ती कर रहे हैं. अक्षर पटेल इस वीडियो में सरफराज खान के साथ शाहरुख खान के फिल्म के डायलॉग बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं.
#DCOnTheMic ????️- EP02 - Axar Patel
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 9, 2022
Bapu mic'd up for a training session = Bollywood dialogues, some advice for fellow spinners, and lots of fun ????????#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | @akshar2026#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #DCSpecials | #OctaRoarsForDCpic.twitter.com/5BvS7F2nG6
अक्षर पटेल ने कहा गुजरात की हवा में ही बिजेनस है. अक्षर पटेल सरफराज खान के मजे लेते हुए कहते हैं कि आप शाहरुख खान की तरह लग रहे हैं और फिर दोनों डायलॉग बोलने लगते हैं " अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. पटेल ने पूछा का आपका घर तो यहां से 20 मिनट की दूरी पर तो आपको यहां प्रैक्टिस करते हुए बुरा नहीं लग रहा तो सरफराज कहते हैं कि लगता है बहुत बुरा लेकिन क्या करूं.