कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे से दुखी हैं फैन्स, विराट कोहली को बताया 'घमंडी', जानें और क्या कहा...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कोच-कप्तान विवाद भी थम गया, लेकिन इसने नए सवालों को जन्म दे दिया है...

कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे से दुखी हैं फैन्स, विराट कोहली को बताया 'घमंडी', जानें और क्या कहा...

कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें थीं...

खास बातें

  • अनिल कुंबले ने साल 2016 में कोच का पद संभाला था
  • उनका अनुबंध 20 जून को ही समाप्त हुआ है
  • उनकी कोचिंग में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कोच-कप्तान विवाद भी थम गया, लेकिन इसने नए सवालों को जन्म दे दिया है. कई एक्सपर्ट इसे भारतीय क्रिकेट के लिए घातक बता रहे हैं., वहीं बीसीसीआई को विराट कोहली के आगे समर्पण करने का दोषी भी माना जा रहा है. इस बीच अनिल कुंबले के फैन्स ने उनके योगदान को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई फैन्स ने तो कप्तान विराट के व्यवहार और सोच पर सवाल उठाए हैं...

गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.

फिर क्या था, जैसे ही कुंबले ने अपना पक्ष रखा, उनके फैन्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों ले लिया. कई फैन्स ने लिखा कि कुंबले क्रिकेट की राजनीति का शिकार हुए हैं.

बिनय पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वेलडन कुंबले सर... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप क्रिकेट की गंदी राजनीति के शिकार हुए'

 
प्रदीप पटेल ने लिखा कि सबको पता है कि @imVkohli बहुत ज़िद्दी हैं ऐसे में अनिल कुंबले जैसे व्यक्ति का टिकना मुश्किल था...
 सर, आप अहंकार के शिकार हुए हैं.
जेम्स ने कहा, पैसा और अहंकार क्रिकेट को बहुत आगे नहीं ले गए हैं...
मुरली रेड्डी ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेस्ट इंडियन कोच इतनी जल्दी चला गया. बहुत अच्छे विराट कोहली.. तुम्हें अपना एटीट्यूड कम करना चाहिए'
इसी तरह कई अन्य फैन्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब देखना होगा कि नए कोच के साथ विराट कोहली के रिश्ते कैसे रहते हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com