कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें थीं...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कोच-कप्तान विवाद भी थम गया, लेकिन इसने नए सवालों को जन्म दे दिया है. कई एक्सपर्ट इसे भारतीय क्रिकेट के लिए घातक बता रहे हैं., वहीं बीसीसीआई को विराट कोहली के आगे समर्पण करने का दोषी भी माना जा रहा है. इस बीच अनिल कुंबले के फैन्स ने उनके योगदान को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई फैन्स ने तो कप्तान विराट के व्यवहार और सोच पर सवाल उठाए हैं...
गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.
फिर क्या था, जैसे ही कुंबले ने अपना पक्ष रखा, उनके फैन्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों ले लिया. कई फैन्स ने लिखा कि कुंबले क्रिकेट की राजनीति का शिकार हुए हैं.
बिनय पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वेलडन कुंबले सर... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप क्रिकेट की गंदी राजनीति के शिकार हुए'
प्रदीप पटेल ने लिखा कि सबको पता है कि @imVkohli बहुत ज़िद्दी हैं ऐसे में अनिल कुंबले जैसे व्यक्ति का टिकना मुश्किल था...
सर, आप अहंकार के शिकार हुए हैं.
जेम्स ने कहा, पैसा और अहंकार क्रिकेट को बहुत आगे नहीं ले गए हैं...
मुरली रेड्डी ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेस्ट इंडियन कोच इतनी जल्दी चला गया. बहुत अच्छे विराट कोहली.. तुम्हें अपना एटीट्यूड कम करना चाहिए'
इसी तरह कई अन्य फैन्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब देखना होगा कि नए कोच के साथ विराट कोहली के रिश्ते कैसे रहते हैं...
गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.
फिर क्या था, जैसे ही कुंबले ने अपना पक्ष रखा, उनके फैन्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों ले लिया. कई फैन्स ने लिखा कि कुंबले क्रिकेट की राजनीति का शिकार हुए हैं.
बिनय पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वेलडन कुंबले सर... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप क्रिकेट की गंदी राजनीति के शिकार हुए'
well done kumble sir....this is very much unfortunate that you have become the victim of dirty politics in cricket..
— Binay Pandey (@Binay0014) June 21, 2017
प्रदीप पटेल ने लिखा कि सबको पता है कि @imVkohli बहुत ज़िद्दी हैं ऐसे में अनिल कुंबले जैसे व्यक्ति का टिकना मुश्किल था...
हम सब जानते है कि @imVkohli बहुत ज़िद्दी है ऐसे में anil kumble जैसे बन्दे का टिकना मुश्किल था
— PRADEEP PATEL (@iampatelji) June 20, 2017
सर, आप अहंकार के शिकार हुए हैं.
Sir .....You are victim of arrogance ....
— Bhavik kumar (@bhavikbarjod98) June 21, 2017
जेम्स ने कहा, पैसा और अहंकार क्रिकेट को बहुत आगे नहीं ले गए हैं...
Money & ego doesn't take cricket too far; commitment & talents do U proved it beyond doubt, #Anilkumble
— James Taneti (@JamesTaneti) June 21, 2017
मुरली रेड्डी ने लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेस्ट इंडियन कोच इतनी जल्दी चला गया. बहुत अच्छे विराट कोहली.. तुम्हें अपना एटीट्यूड कम करना चाहिए'
It is very sad that the best Indian coach has to leave so early. Well done@imVkohli should reduce attitude.
— Murali Reddy (@Murali__Reddy) June 21, 2017
इसी तरह कई अन्य फैन्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब देखना होगा कि नए कोच के साथ विराट कोहली के रिश्ते कैसे रहते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं