बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को कहा कि वह शाकिब अल हसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने पर पुनर्विचार कर सकता है.शाकिब ने इससे पहले रविवार को दावा किया था कि बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देने के उनके फैसले को गलत तरीके से पेश किया. शाकिब-अल-हसन ने एक दिन पहले ही एक बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में यह कहा था कि बीसीबी ने उनकी बात को गलत ढंग से मीडिया में पेश किया.
Shakib Al Hasan Slams Bangladesh Board For Scheduling Test Series During IPL 2021
— MELbet India Official (@MELbet_in) March 21, 2021
MELBET PLAY HARD WIN BIG
REGISTER AND RECEIVE A BONUS pic.twitter.com/ImoglVRJQ4
इंग्लिश टीम परेशानी में, जोफ्रा आर्चर हट सकते है वनडे सीरीज से, मॉर्गन का खुलासा
बीसीबी ने क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ उनके आवास पर बैठक के बाद कहा कि शाकिब को एनओसी देने पर अगले दो दिन में विचार किया जाएगा. एक वेबसाइट के अनुसार खान ने कहा, ‘मैंने सुना है कि मैंने उसके पत्र को नहीं पढ़ा. हो सकता है कि मैं उसे नहीं समझ पाया. वह टेस्ट खेलना चाहता है जैसा कि उसने कहा.
आउट होने के बाद जोस बटलर कप्तान कोहली से उलझे, पवेलियन जाते वक्त हुई जोरदार बहस..देखें Video
उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में हम उसकी एनओसी पर विचार करेंगे. अगर वह दिलचस्पी दिखाता है तो वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में खेलेगा.' उन्होंने कहा, ‘शाकिब ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बजाय आईपीएल में खेलना चाहता है.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं