Yuvraj Singh 6 Sixes in 6 Balls T20 World Cup: 15 साल पहले आजके ही दिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था. अब 15 साल के बाद युवी ने एक खास ट्वीट किया है. दरअसल, युवराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुद के द्ववारा लगाए गए 6 छक्के की हाइलाइट्स देख रहे हैं. युवी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, '15 साल बाद इसे देखने के लिए इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता था.' ललित मोदी ने क्यों की थी युवराज सिंह से छह छक्के लगाने की डिमांड? कारनामे को आज पूरे हुए 15 साल
युवराज सिंह ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो अपने बेटे के साथ हाइलाइट्स देख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवी का बेटा बड़े गौर से टीवी को देख रहा है. युवराज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
Couldn't have found a better partner to watch this together with after 15 years #15YearsOfSixSixes #ThisDayThatYear #Throwback #MotivationalMonday #GetUpAndDoItAgain #SixSixes #OnThisDay pic.twitter.com/jlU3RR0TmQ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2022
युवराज सिंह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवी ने इंग्लैंड तेज गेंदबाज ब्रॉर्ड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया था.
युवी ने अपने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने के पीछे की कहानी को बयां करते हुए कहा था कि, उस ओवर से पहले मेरी और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बात बहस हो गई थी. जिससे मेरा पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया था. इसके बाद गुस्से से तिलमिलाएं युवी ने अगले ओवर में ब्रॉर्ड पर 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर धमाल मचा दिया था.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं