
Adam Gilchrist Big Statement: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर सराहना की है. दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन का 50वां मुकाबला एक मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां पंड्या बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जमकर चले. जिसके बाद क्रिकबज के एक शो में गिलक्रिस्ट ने पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, 'हार्दिक एक शानदार ऑलराउंडर है. वो शारीरिक रूप से बेहतरीन स्थिति में दिख रहे हैं. मैं खुशकिस्मत था कि मुझे अपने करियर में ज्यादा चोटों का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन हार्दिक ने चोटों और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद जिस तरह से वापसी की है, वो उनकी मानसिक ताकत को दर्शाता है.'
पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने कहा, 'वो गेंद को जितनी जोर से मारते हैं, वैसा कम लोग कर पाते हैं. लगातार फेंकी जा रही नी-यॉर्कर गेंदों को उन्होंने इतने आसानी से संभाला कि गेंदबाज और दर्शक दोनों हैरान रह गए. हार्दिक जैसे एथलेटिक वाले खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं. वो आत्मविश्वास से भरे हुए और रिलैक्स दिखते हैं. ऐसे हाई-क्वालिटी और स्किल्ड एथलीट को अपने खेल में टॉप लेवल पर परफॉर्म करते हुए देखना बेहद शानदार है.'
गिलक्रिस्ट का ये बयान भारतीय ऑलराउंडर के मेहनत, जज्बे और खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है. पिछले मुकाबले में उन्होंने बल्ले से 23 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया था. जिसके बदौलत मुंबई की टीम दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी 94 रनों की साझेदारी आरआर के गेंदबाजों को हमेशा परेशान करती रही. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी वह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- 'कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!', पॉवर हीटर की बेखौफ बल्लेबाजी देख दंग हुए हरभजन सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं