विज्ञापन

'कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!', पॉवर हीटर की बेखौफ बल्लेबाजी देख दंग हुए हरभजन सिंह

Harbhajan Singh, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या की बेखौफ बल्लेबाजी देख हरभजन सिंह ने उनकी जमकर सराहना की है. उनका कहना है, 'कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!'

'कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!', पॉवर हीटर की बेखौफ बल्लेबाजी देख दंग हुए हरभजन सिंह
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: आईपीएल के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने पुराने अंदाज में नजर आए. टीम के लिए उपरी क्रम में चौथे नंबर पर आते हुए उन्होंने महज 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच 208.70 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके बदौलत एमआई की टीम 217 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. 

आरआर के खिलाफ पंड्या की उम्दा पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने स्टार ऑलराउंडर की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, 'पॉवर हीटिंग के साथ-साथ उनके पास जहन और दिमाग है कि किस परिस्थिती में कैसे खेलना है.'

हरभजन सिंह ने एक पुराना वाक्या याद करते हुए सुनाया. 'मुझे याद है वो एक रणजी का मुकाबला खेल रहे थे. हमने उनके चार विकेट ले लिए थे. वहां ग्रीन टॉप था. बंदे ने अगले 12 ओवर छोड़-छोड़कर निकाल दिए. इसके बाद साहसिक 80 रनों की पारी खेली और मैच जिताकर ले गए.'

भारतीय दिग्गज ने कहा, 'इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने आती है परिस्थितियों के अनुसार. अब तो खैर अनुभव काफी ज्यादा हो गया है, तो कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में!'

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन 

बात करें पिछले मुकाबले में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच 208.70 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक खूबसूरत छक्का निकला. 

यही नहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए एक ओवर डाला. इस बीच 2.00 की इकोनॉमी से महज दो रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार विपक्षी टीम के मध्यक्रम के खिलाड़ी शुभम दुबे बने.

यह भी पढ़ें- 'जमीन निगल गई या आसमान', गेंद खोजते-खोजते परेशान हो गए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: