विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

"बहुत घटिया...." एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने पर 'आग बबूला' हुए गौतम गंभीर ने कही ये बात

Gautam Gambhir on Angelo Mathews Time out: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने.

"बहुत घटिया...." एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने पर 'आग बबूला' हुए गौतम गंभीर ने कही ये बात
Gautam Gambhir: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया

Gautam Gambhir on Angelo Mathews Time out: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी  एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ‘टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने.

सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मामले को लेकर एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर अपनी बात कही है. गौतम गंभीर ने जो ट्वीट किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें शाकिब अल हसन का यह कदम बिल्कुल भी पंसद नहीं आया.

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया,"आज दिल्ली में जो हुआ वह बहुत घटिया है."

एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. मैथ्यूज इससे काफी नाराज दिखे और उन्होंने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप सभी को दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा.

क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियम 40.1.1 के अनुसार विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के तीन मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर यह जरूरत पूरी नहीं होती है तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा.

मैथ्यूज के मामले में, हालांकि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के खेलने के हालात से जुड़ा नियम लागू हुआ जिसमें तीन मिनट के समय को घटाकर दो मिनट किया गया है. शाकिब के अपील वापस नहीं लेने से हालांकि क्रिकेट भावना को लेकर सवाल भी उठे हैं. इससे पहले 2006-07 में न्यूलैंड्स में एक टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ ‘टाइम आउट' की अपील नहीं की थी जबकि वह क्रीज पर देर से पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत से करारी हार मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, पूरा मैनजेमेंट हुआ बर्खास्त

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: मोहम्मद शमी के पास बड़ा मौका, ऐसा धमाका करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज, खास 'अर्द्धशतक' से सिर्फ तीन कदम दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com