विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

World Cup 2023: भारत से करारी हार मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, पूरा मैनजेमेंट हुआ बर्खास्त

Sri Lanka Cricket Board sacked: सोमवार को श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रत्येक सदस्य को बर्खास्त कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से पहले जवाब मांगे गए थे.

World Cup 2023: भारत से करारी हार मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, पूरा मैनजेमेंट हुआ बर्खास्त
Sri Lanka Cricket Board sacked: भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया Le.

Sri Lanka Cricket Board sacked: भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया. भारत से मिली इतनी करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है. इस हार के साथ ही फैंस खुले तौर पर शम्मी सिल्वा की अगुवाई वाली श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. वहीं सोमवार को श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रत्येक सदस्य को बर्खास्त कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से पहले जवाब मांगे गए थे.

भारत के खिलाफ श्रीलंका की हार के बाद एसएलसी परिसर में कई बार प्रदर्शन किए गए और सिल्वा की अगुवाई वाले प्रबंधन से इस्तीफा देने की मांग की गई. इस कारण इमारत के बाहर पुलिस को भी तैनात किया गया. खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम सात सदस्यीय समिति नियुक्त की है.

खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि समिति की नियुक्ति 1973 के खेल कानून संख्या 25 के तहत की गई है. समिति में तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीश और पूर्व एसएलसी अध्यक्ष उपाली धर्मदासा भी शामिल हैं. इस तरह से रणतुंगा की लंबे समय बाद श्रीलंका क्रिकेट में वापसी हुई है. वह इससे पहले 2008 में इसी तरह की अंतरिम समिति के अध्यक्ष थे.

श्रीलंकाई मीडिया को जारी पत्रों में रणसिंघे ने कहा,"श्रीलंका क्रिकेट खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक मुद्दों, प्रबंधन भ्रष्टाचार, वित्तीय कदाचार और मैच फिक्सिंग के आरोपों की शिकायतों से घिरा हुआ है. मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहूंगा कि अंतरिम उपाय केवल सुशासन सिद्धांतों को स्थापित करने के लिए उठाए जाएंगे."

पिछले महीने, आईसीसी ने रणसिंघे को हस्तक्षेप नियमों के उल्लंघन के कारण कथित बोर्ड भ्रष्टाचार की जांच के लिए नामित तीन सदस्यीय पैनल को वापस लेने के लिए मजबूर किया था. रणसिंघे की ताज़ा हरकत पर आईसीसी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अतिरिक्त, मई में लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने वाले बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने इस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया था.

वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका का यह लगातार दूसरा खराब प्रदर्शन था. श्रीलंकाई टीम वानखेड़े स्टेडियम में 55 रनों पर ऑल आउट हुई थी. इससे पहले 17 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप फाइनल में श्रीलंका 50 रन पर ऑल-आउट हो गई थी. भारत के खिलाफ टीम को मिली हार ने जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनल के रास्ते भी बंद कर दिए थे. श्रीलंका सात में से दो मैच ही जीत पाया है, जबकि पांच मैचों में उसे हार मिली है. श्रीलंका अभी भी सेमीफाइनल में तकनीकि तौर पर पहुंच सकता है, लेकिन उसे किसी चमत्कार की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, Points Table: भारत इस दिन खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से हुआ तय, देखें पूरी प्वाइंट्स टेबल

यह भी पढ़ें: 'मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?' विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर पूछे गए सवाल पर श्रीलंकाई कप्तान के जवाब ने मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com