
मोहम्मद शमी अभी विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं और उन्हें टॉप पांच में आने के लिए केवल 9 और विकटों की जरुरत है. मोहम्मद शमी अगर तीन और विकेट लेने हैं तो वो भारत के ऐसे पहले गेंदबाज हो जाएंगे, जिन्होंने विश्व कप में विकटों का अर्द्धशतक लगाया हो. मोहम्मद शमी पहले ही जहीर खान को पछाड़ कर भारत के लिए विश्व कप इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं.
विश्व कप के इतिहास में केवल पांच ही गेंदबाज 50 से अधिक विकेट लेने में सफल हो पाए हैं. विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्राथ के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने 39 मैचों में 71 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंका दिग्गज मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 40 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं. मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. स्टार्क ने 25 मैचों में 58 विकेट झटके हैं. जबकि मलिंगा 56 विकटों के साथ चौथे तो वसीम अकरम 55 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
मोहम्मद शमी ने अभी तक केवल 599 विकेट ही दिए हैं. विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 की सूची में शामिल मोहम्मद शमी ने सबसे कम रन दिए हैं. भारत को अभी कम से कम मौजूदा विश्व कप में दो और मैच खेलने हैं. ऐसे में शमी के पास अपने विकटों की संख्या बढ़ाने का बेहतरीन मौका है. मोहम्मद शमी अगर इन दो मैचों में और 9 विकेट ले लेते हैं तो वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल होने वाले अकेले गेंदबाज होंगे, जिन्होंने एक हजार से कम रन देते हुए 50 विकेट लेने का कमाल किया हो.
यह भी पढ़ें: "चाहे कुछ भी हो जाए वह ..." रिकॉर्ड 49वें शतक के बाद विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत से करारी हार मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, पूरा मैनजेमेंट हुआ बर्खास्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं