विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

टीम इंडिया से करारी हार पर इमोशनल हुए एबी डिविलियर्स, बोले- मैं अब भी अच्छा कप्तान हूं

डिविलियर्स ने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की है, विशेषकर नेट अभ्यास के दौरान. हमने एक-दूसरे का साथ दिया है और एक-दूसरे पर भरोसा भी करते हैं. कुछ कारणों से इस प्रकार की चीजें होती रहती हैं."

टीम इंडिया से करारी हार पर इमोशनल हुए एबी डिविलियर्स, बोले- मैं अब भी अच्छा कप्तान हूं
दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स.
लंदन: दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स का कहना है कि वह अब अच्छे कप्तान हैं और 2019 विश्व कप में भी टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38 ओवरों में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं एक अच्छा कप्तान हूं और इस कारण मैं इस टीम को आगे तक ले जा सकता हूं. मेरा मानना है कि मैं इस टीम को विश्व कप जीता सकता हूं."

डिविलियर्स ने कहा, "हमने कड़ी मेहनत की है, विशेषकर नेट अभ्यास के दौरान. हमने एक-दूसरे का साथ दिया है और एक-दूसरे पर भरोसा भी करते हैं. कुछ कारणों से इस प्रकार की चीजें होती रहती हैं."

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने हालांकि, माना है कि भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक थी. उन्होंने टीम पर किसी प्रकार के दबाव की बात को खारिज किया है. 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने जिस तरह से कोहली की तारीफ की है उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने हार मान ली है लेकिन ऐसा नहीं है. दक्षिण अफीका ने बड़े ही रणनीतिक ढंग से भारतीय कप्तान का ध्यान भटकाने की कोशिश की है. ऐसे में कोहली को और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com