
एरॉन फिंच अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ (फोटो सौजन्य : फिंच के इंस्टाग्राम पेज से साभार)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी-20 कप्तान एरॉन फ़िंच गुजरात लायन्स की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल को वो बल्ले से अपने खेल के साथ साथ निजी जीवन में बड़ी घटना के लिए भी हमेशा याद रखेंगे।
दरअसल फ़िंच की गर्लफ्रेंड एमी ग्रिफिथ्स भारत में फ़िंच के कुछ मैच देखने आने वाली थी, तभी फ़िंच ने तय कर लिया कि वो भारत में ही अपनी एमी के साथ सगाई कर लेंगे। फ़िंच ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली थी, पर एमी को इस बात की भनक भी नहीं लगने देनी थी।
एरॉन फिंच अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ (फोटो सौजन्य : फिंच के इंस्टाग्राम पेज से साभार)
फ़िंच ने आईपीएल के दौरान ही एमी को प्रपोज़ कर दिया जिसे एमी ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद फ़िंच ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा 'Griffiths said YES #weareengaged'
कौन है एमी ग्रिफिथ्स?
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं और ऑस्ट्रेलियाई रेडियो में काम करती हैं। उन्हें घूमने का और शॉपिंग करने का बड़ा शौक है और जानवरों से, खासकर कुत्तों से बहुत प्यार है।
दरअसल फ़िंच की गर्लफ्रेंड एमी ग्रिफिथ्स भारत में फ़िंच के कुछ मैच देखने आने वाली थी, तभी फ़िंच ने तय कर लिया कि वो भारत में ही अपनी एमी के साथ सगाई कर लेंगे। फ़िंच ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली थी, पर एमी को इस बात की भनक भी नहीं लगने देनी थी।

फ़िंच ने आईपीएल के दौरान ही एमी को प्रपोज़ कर दिया जिसे एमी ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद फ़िंच ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा 'Griffiths said YES #weareengaged'
कौन है एमी ग्रिफिथ्स?
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं और ऑस्ट्रेलियाई रेडियो में काम करती हैं। उन्हें घूमने का और शॉपिंग करने का बड़ा शौक है और जानवरों से, खासकर कुत्तों से बहुत प्यार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, एरॉन फिंच, आईपीएल, गर्लफ्रेंड एमी ग्रिफिथ्स, Australia, Aaron Finch, IPL, Girl Friend Emi Grifiths