विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

"यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा

Jasprit Bumrah Vs Mitchell Starc, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये मिले हैं. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को एक खास सलाह दी है. Jasprit Bumra IPL salary

"यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा
Mitchell Starc vs Jasprit Bumrah IPL:

Jasprit Bumrah Vs Mitchell Starc:  आईपीएल मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रचा  और सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सामने आए. स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि स्टॉर्क को इतना ज्यादा रकम मिलने से भारतीय पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हैरान रह गए हैं. आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत के इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों को इतना ज्यादा पैसे मिल रहे हैं यह हैरानी भरा है. कमेंटेटर ने जियो न्यूज पर इसको लेकर रिएक्ट किया और बीसीसीआई को एक सलाह भी दी है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग पर्स होनी चाहिए.

स्टार्क को केकेआर में शामिल करने पर ऐसा था गौतम गंभीर का रिएक्शन, जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी चहक उठी, Video

आकाश चोपड़ा ने सीधे तौर पर कहा कि,"विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग पर्स होना चाहिए, यह इंडियन प्रीमियर लीग है. स्टार्क, बुमराह से ज्यादा सैलरी पाने के हकदार नहीं हैं." Jasprit Bumra IPL salary. बता दें कि बुमराह की आईपीएल सैलरी 12 करोड़ रुपये है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर

आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़), श्रेयस गोपाल (20 लाख), नमन धीर (20 लाख), अंशुल कंबोज (20 लाख), नुवान तुषारा (4.80 करोड़), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़), शिवालिक शर्मा (20 लाख) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

मुंबई इंडियंस के रिटेन किए हुए 17 खिलाड़ी-  रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड के ज़रिए आए), हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), जेसन बेहरेनडॉर्फ,  आकाश मधवाल, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय सिंह, जसप्रीत बुमराह, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, विष्णु विनोद, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, रोहित शर्मा.

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम- आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नमन धीर, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा

वहीं, केकेआर की बात की जाए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने स्टार्क के अलावा  मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), मुजीब उर रहमान (2 करोड़), गस अटकिंसन (1 करोड़), चेतन सकारिया (50 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), श्रीकर भरत (50 लाख), शेर्फन रदरफोर्द (1.50 करोड़), अंक्रिश रघुवंशी (20 लाख), मनीष पांडे (50 लाख) और साकिब हुसैन (20 लाख) को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी.

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे और साकिब हुसैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com