विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

रोहित शर्मा के SIX से टूटी एक दर्शक की नाक, ले जाया गया तुरंत अस्पताल, देखिए VIDEO

एक 22 साल का शख्स था जिसको बाद में होसमत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उनकी नाक पर पर कट का निशान भी बन गया है.

रोहित शर्मा के SIX से टूटी एक दर्शक की नाक, ले जाया गया तुरंत अस्पताल, देखिए VIDEO
रोहित ने इस पारी में एक ही छक्का लगाया था
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक शॉट  से चिन्नास्वामी स्टेडियम ( Chinnaswamy Stadium) में मैच देख रहा एक दर्शक घायल हो गया. रोहित शर्मा ने पहली पारी में सिर्फ एक ही छक्का लगाया था जो कि स्टैंड में जाकर गिरा था. रोहित ने अपनी छोटी सी 15 रन की पारी में सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया था. 

यह पढ़ें- फाफ डु प्लेसी को RCB में खल रही है इस बात कमी, विराट को लेकर दिया बड़ा बयान

एक बड़े अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार रोहित शर्मा ने जो विश्वा फर्नानडों (Vishwa Fernando) की गेंद पर अपनी पारी का एकमात्र सिक्स डीप मिड विकेट क्षेत्र में खेला था उस गेंद से वहां पर मौजूद एक दर्शक को वो गेंद जाकर लगी. छक्का लगने के बाद जहां एक तरफ बाकी दर्शक मैदान पर चियर कर रहे थे वहीं एक दर्शकों अपनी नाक पकड़ कर चिल्ला  रहा था. मिली जानकारी के अनुसार फस्ट एड के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स-रे में उनकी नाक की हड्डी टूटने  की खबर मिली है. 

यह भी पढ़ें- AUSW vs NZW : हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा होश उड़ा देना वाला कैच, देखने वालों ने दबा ली दातों तले उंगलियां- VIDEO

डेक्कन हेराल्ड खबर की मानें तो एक 22 साल का शख्स था जिसको बाद में होसमत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उनकी नाक पर पर कट का निशान भी बन गया है. बताया  जा रहा है कि कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की मदद से उन्हें जल्दी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी क दिया गया था.  अगर मैच की बात करें  तो भारत के पहले दिन 252 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने एक बार फिर से घुटने टेक दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक लंका की टीम ने 86 रनों पर 6 विकेट खो दिए हैं. अभी भी वे भारत ने 166 रन पीछे हैं. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com