प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग में आज पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. ओजस्वी वक्ता, कवि, पत्रकार व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हिन्दी विभाग में विभाग के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज़ की बैठक में शोक व्यक्त किया गया. इस अवसर पर भाषा एवं मानविकी संकाय के डीन प्रो वहाजुद्दीन अल्वी भी उपस्थित थे. हिन्दी की विभागाध्यक्ष प्रो हेमलता महिश्वर ने बैठक में वाजपेयी के सामाजिक जीवन एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया. डीन के निर्देशानुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
प्रो वहाजुद्दीन अल्वी ने वाजपेयी को एक जननेता बताया जिनकी लोकप्रियता कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक उनके विराट व्यक्तित्व जितनी सुदृढ़ थी. उन्होंने वाजपेयी को सभी समुदायों के बीच परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए याद किया. हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों ने वाजपेयी की मृत्यु को देश एवं हिन्दी साहित्य-जगत की क्षति बताया.
VIDEO : अटल जी को अंतिम विदाई
प्रो वहाजुद्दीन अल्वी ने वाजपेयी को एक जननेता बताया जिनकी लोकप्रियता कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक उनके विराट व्यक्तित्व जितनी सुदृढ़ थी. उन्होंने वाजपेयी को सभी समुदायों के बीच परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए याद किया. हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों ने वाजपेयी की मृत्यु को देश एवं हिन्दी साहित्य-जगत की क्षति बताया.
VIDEO : अटल जी को अंतिम विदाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं