विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

गोवा एयरपोर्ट पर यात्री से 54 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

गोवा एयरपोर्ट पर यात्री से 54 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त
प्रतीकात्मक चित्र
पणजी: दुबई से एयर इंडिया के विमान से पहुंचने वाले एक यात्री के पास से हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने 54.28 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि केरल के रहने वाले यात्री के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा गया.

इस यात्री के बारे में जानकारी मिली थी कि वह तड़के साढ़े चार बजे गोवा हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान से आएगा और उसके पास 54.28 लाख रुपये मूल्य का सोना होगा. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो यात्रियों के पास से 4.36 लाख रुपये मूल्य का सिगरेट भी बरामद किया है. ये यात्री तड़के पांच बजे शारजाह से एयर अरबिया के विमान से पहुंचे थे. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा एयरपोर्ट, Goa Airport, एयर इंडिया, Air India, सोने की तस्करी, Gold Smuggling