विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों को गोलियों से भूना, इलाके में तनाव

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों को गोलियों से भूना, इलाके में तनाव
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक चित्र)
धनबाद: झारखंड के धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के समय पूर्व डिप्टी मेयर कहीं बाहर से अपने घर लौट थे. उनकी कार में चार लोग सवार थे. जब उनकी घर से कुछ ही दूरी पर थी, तभी स्पीड ब्रेकर की वजह से कार की रफ्तार धीमी हुई और इतने में ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने AK 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

अपराधियों ने करीब 50 राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस के मुताबिक नीरज सिंह कार में अगली सीट पर बैठे हुए थे और उन्हें करीब 17 गोलियां लगीं. उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर और साथी अशोक यादव को भी कई गोलियां लगीं. सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इनमें से किसी को भी बचाया नहीं जा सका. घटना से गुस्साए नीरज सिंह के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस का कहना है कि शायद अपराधी कहीं बाहर के थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धनबाद, Dhanbad, नीरज सिंह, Neeraj Singh, गैंगवार, झारखंड, Jharkhand