विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

गणित से घबराकर घर से भागी लड़की, रेलवे स्टेशन पर मिली

गणित से घबराकर घर से भागी लड़की, रेलवे स्टेशन पर मिली
मुंबई नगर पुलिस की सक्रियता से 12 वर्ष की एक लड़की को लापता होने के 18 घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ लिया गया. पुलिस ने बताया कि लड़की स्कूल के बाद दोपहर में गणित की ट्यूशन में जाना नहीं चाहती थी इसलिए उसने स्कूल से घर लौटने की बजाय कहीं और जाने का फैसला किया.

 लड़की के घर नहीं लौटने से परेशान परिजन ने फेसबुक और ट्विटर पर उसकी तस्वीर साझा की और लोगों से मदद की गुहार लगाई. उसके पिता ने उपनगरीय पोवई पुलिस के पास लड़की की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करा दी.

पुलिस फौरन हरकत में आ गई और तड़के करीब ढाई बजे उसे दक्षिण मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन पर ढूंढ लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की को गणित की पढ़ाई से डर लगता था और वह सुबह घर से भाग जाने का इरादा करके ही निकली थी क्योंकि उसके पास से दो जोड़ी कपड़े भी मिले.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fear Of Mathematics, Girl Flee, गणित से घबराकर, भागी लड़की, मुंबई