विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

मुंबई में 13वीं मंजिल पर चढ़ गया 4 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन, इस तरह किया गया रेस्क्यू

वीडियो में एक चार फीट लंबे अजगर को 13वीं मंजिल पर देख लोग हैरत में पड़ गए. अजगर को देख हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल उठ रहा था कि, आखिर ये 13वीं मंजिल पर चढ़ा तो चढ़ा कैसे.

मुंबई में 13 मंजिला टावर की छत पर फंसा चार फीट लंबा अजगर.

Indian Rock Python in Mumbai: अक्सर बारिश के मौसम में सांप और उससे जुड़ी प्रजातियां घरों या फिर गाड़ियों में छिप जाती हैं. ऐसे में कई बार ये अपने बचाव में हमला भी कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर सांप, कोबरा और अजगर से जुड़े वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें चार फीट लंबे अजगर को 13वीं मंजिल पर देख लोग हैरत में पड़ गए.

आखिर 13वीं मंजिल पर कैसे चढ़ा अजगर

मामला मुंबई के घाटकोपर (पश्चिम) इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक बिल्डिंग टॉवर की 13वीं मंजिल पर एक चार फीट लंबे अजगर को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. अजगर को देखकर हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल उठ रहा था कि, आखिर एक अजगर बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर चढ़ा तो चढ़ा कैसे. इस बीच आनन-फानन में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग ने उसका रेस्क्यू किया. 

अजगर को किया गया रेस्क्यू

स्थानीय पशु कार्यकर्ता सूरज साहा के मुताबिक, बीते मंगलवार व्रज पैराडाइज बिल्डिंग की छत पर भारतीय रॉक अजगर को देखा गया था, जो पूरी तरह से सीमेंट में सना हुआ था. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, छत पर कुछ निर्माणकार्य चल रहा था, जिसमें अजगर पूरी तरह लिपट चुका था. अजगर को इस तरह देख तुरंत राज्य वन विभाग को संपर्क किया गया.

बता दें कि, भारतीय रॉक अजगर एक संरक्षित वन्यजीव प्रजाति है. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बारिश के दिनों में भारी वर्षा के कारण सांपों की प्रजातियों के बिलों में पानी भर जाता है, जिसके कारण वे रिहाइशी इलाकों या फिर ऊंची जगहों की तलाश में बिल्डिंगों की छतों तक पहुंच जाते हैं. यह एक भारतीय रॉक अजगर है, जो जंगलों में उत्कृष्ट पर्वतारोही माना जाता है, इसके लिए पेड़ों या फिर चट्टान की सतहों पर चढ़ना बड़ी बात नहीं है. ये आसानी चढ़ सकते हैं.
 

ये भी देखें- 'गदर 2' स्टार अमीषा पटेल से कहा गया, "क्या आपने खुद को इंस्टाग्राम पर देखा है"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Python, Mumbai, Indian Rock Python, Ghatkopar Mumbai, Indian Rock Python Found On 13th Floor, Mumbai Tower Python, Ghatkopar Tower, Ghatkopar Tower In Mumbai, Mumbai News, Ghatkopar News, मुंबई न्यूज, घाटकोपर न्यूज, मुंबई टावर अजगर, अजगर, अजगर रेस्क्यू, Azgar, Azgar Ka Video, Azgar Viral Video, Python Found On 13th Floor Of Building, Python Climbs Up 13th Floor Terrace, मुंबई, 13वीं मंजिल पर चढ़ गया 4 फीट लंबा अजगर, 4 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन, इंडियन रॉक पायथन, इंडियन रॉक पायथन का रेस्क्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com