विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2018

दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक शॉप का सामान वाहन में भरकर ले गए चोर

मुखर्जी नगर इलाके में स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए चोरों ने चंद मिनटों में लाखों का माल उड़ा लिया

दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक शॉप का सामान वाहन में भरकर ले गए चोर
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा एक बार फिर दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की घटना से मिला. यहां स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए चोरों ने चंद मिनटों में लाखों का माल उड़ा लिया.

यह मामला 12 अक्टूबर को सुबह करीब 3 बजे का है. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे चोर चोरी के सामान को सफेद रंग की स्कॉर्पियो में डाल रहे हैं. माल वाहन में रखने के बाद वे मौके से फरार हो जाते हैं.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: