
जयपुर:
महेश नगर थाने में एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर सात लाख रपए ठगने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार रामावतार पारीक, अनिता पारीक और हितेश पारीक ने परिवादी हनुमान प्रसाद को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये लिए थे. काफी समय बाद भी नौकरी नहीं दिला पाने पर परिवादी ने तीनों आरोपियों से पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने रुपये वापस नहीं लौटाए.
पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इलाके में इस तरह के गिरोह काम कर रहे हैं जो बड़े कॉलेजों में दाखिला दिलवाने तथा नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं. पुलिस अब तक कई मामलों में कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने इस तरह के झांसों में नहीं आने की लोगों से अपील की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इलाके में इस तरह के गिरोह काम कर रहे हैं जो बड़े कॉलेजों में दाखिला दिलवाने तथा नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं. पुलिस अब तक कई मामलों में कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने इस तरह के झांसों में नहीं आने की लोगों से अपील की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)