विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

बिहार में 4 नक्सलवादी गिरफ्तार, हथियार और नकदी की गई बरामद

बिहार में 4 नक्सलवादी गिरफ्तार, हथियार और नकदी की गई बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर
छपरा: बिहार के सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सलवादी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

भाकपा (माओवादी) के एरिया कमांडर भी अरेस्ट
उनके पास से चार हथियार एवं दो लाख रुपये से ज्यादा की नकदी मिली है। सारण जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने मंगलवार को बताया कि बारीबकडीह दियारा क्षेत्र में मुजफ्फरपुर, सारण जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त रूप से छापामारी की थी।

इस छापामारी में भाकपा (माओवादी) के एरिया कमांडर अनिल सहनी और संगठन के तीन अन्य सक्रिय सदस्य अम्बिका सिंह, दीपक राम उर्फ विवेक राम और शम्भू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीन बंदूक और एक दोनाली, 250 कारतूस, तीन प्रेशर कुकर बम, दो डेटोनेटर, 2,05,000 रुपये, नक्सली पर्चा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। नक्सलवादियों से पूछताछ जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), नक्सल गिरफ्तार, Naxal Arrest, CPI (Maoist), Chhapra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com