विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

हिसार के लिए खुशखबरी : यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साथ ही कार्गो हवाई अड्डा भी...

हिसार के लिए खुशखबरी : यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साथ ही कार्गो हवाई अड्डा भी...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
चंडीगढ़: हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार ने हिसार में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थापित करने का निर्णय किया है। इससे आसपास के इलाकों के साथ ही उस इलाके का विकास सुनिश्चित होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में पाली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में नागर विमानन विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और 50 करोड़ रुपये का आवंटन खासतौर पर हिसार में हवाईअड्डे के विकास के लिए किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति की  गई है। वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।

उन्होंने कहा कि हिसार में एक कार्गो हवाईअड्डा भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें विमान की मरम्मत की सुविधा होगी। एक कंपनी से हिसार में विमान बनाने का एक प्रस्ताव भी प्राप्त किया गया है। कंपनी ने इस उद्देश्य से 400 एकड़ भूमि की मांग की है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, कैप्टन अभिमन्यु, हिसार, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, कार्गो हवाईअड्डा, Haryana, Captain Abhimanyu, Hisar, International Airport, International Airport In Hisar, Cargo Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com