विज्ञापन

Q1 रिजल्ट के बाद Infosys के शेयरों में 1% से अधिक गिरावट, निवेशकों ने किया प्रॉफिट बुक

Infosys Share Price Today: इंफोसिस ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही (FY26 Q1) के नतीजे जारी किए थे.इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,921 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹6,368 करोड़ था.

Q1 रिजल्ट के बाद Infosys के शेयरों में 1% से अधिक गिरावट, निवेशकों ने किया प्रॉफिट बुक
इंफोसिस के रिजल्ट (Infosys Q1 Results) उम्मीद से बेहतर रहने के बावजूद स्टॉक पहले ही काफी चढ़ चुका था.
नई दिल्ली:

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) के जून तिमाही नतीजों के एक दिन बाद गुरुवार सुबह इसके शेयरों में गिरावट देखी गई.बीएसई (BSE) पर Infosys का शेयर 1.39% गिरकर ₹1,552.45 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई (NSE) पर भी यह 1.39% टूटकर ₹1,552.60 पर ट्रेड कर रहा था.

इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है कि निवेशकों ने मुनाफा बुक कर लिया, क्योंकि इंफोसिस के रिजल्ट (Infosys Q1 Results) उम्मीद से बेहतर रहने के बावजूद स्टॉक पहले ही काफी चढ़ चुका था.

Q1 में 8.7% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू अनुमान किया कम

Infosys ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही (FY26 Q1) के नतीजे जारी किए थे.इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,921 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹6,368 करोड़ था. यानी सालाना आधार पर 8.7% की बढ़त दर्ज हुई.

हालांकि तिमाही दर तिमाही (QoQ) देखा जाए तो यह नेट प्रॉफिट 1.5% घटा है, क्योंकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा थोड़ा ज्यादा था.

कंपनी की कुल रेवेन्यू ₹42,279 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 7.53% ज्यादा है और पिछली तिमाही से 3.3% ऊपर रही. AI और नए डील्स की वजह से यह बढ़त हुई.

सालभर के रेवेन्यू गाइडेंस में की गई कटौती

Infosys ने पूरे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपनी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 0-3% से घटाकर 1-3% कर दिया है.यानी कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसकी रेवेन्यू ग्रोथ सीमित रहेगी. हालांकि, IT सेक्टर में डील्स और AI बेस्ड प्रोजेक्ट्स बढ़ने के बावजूद, मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता के चलते यह अनुमान थोड़ा कटा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com