विज्ञापन
Story ProgressBack

AI मतलब Apple Intelligence : Apple WWDC 2024 में ढेरों OS और सॉफ़्टवेयर हुए लॉन्च

Apple की WWDC 2024 में की गई घोषणाओं का मकसद निवेशकों के सामने साबित करना था कि जिस वक्त Microsoft और Alphabet सरीखी कंपनियां अत्याधुनिक AI टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठाकर अपनी ऑफ़रिंग्स में बदलाव कर रही हैं, उसी वक्त Apple भी पीछे नहीं है, और AI के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है.

Read Time: 4 mins
AI मतलब Apple Intelligence : Apple WWDC 2024 में ढेरों OS और सॉफ़्टवेयर हुए लॉन्च
मैसेजों को अब सैटेलाइट के ज़रिये भी भेजा जा सकेगा, जिस वक्त सेल्युलर और वाई-फ़ाई कनेक्शन उपलब्ध नहीं होगा...

नीचे गिर रही बिक्री को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने सोमवार को अपने फ़्लैगशिप प्रोडक्ट iPhone समेत अपने ढेरों उपकरणों के लिए AI-एनेबल्ड फ़ीचर्स और सॉफ़्टवेयर अपडेट्स की समूची सीरीज़ की घोषणा कर डाली है. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ़्रेंस (WWDC 2024) में की गई इन घोषणाओं का मकसद निवेशकों के सामने साबित करना था कि जिस वक्त में Microsoft और Alphabet सरीखी कंपनियां अत्याधुनिक AI टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठाकर अपनी ऑफ़रिंग्स में बदलाव कर रही हैं, उसी वक्त के दौरान Apple भी पीछे नहीं है, और AI के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, और दिलचस्प तरीके से Apple ने AI को आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजेंस नहीं, Apple Intelligence कहकर पुकारा है.

WWDC 2024 में की गई अहम घोषणाएं निम्नलिखित हैं...

AI फंक्शनैलिटी

  • आईफ़ोन (iPhone), मैक (Mac) और आईपैड (iPad) के लिए ताज़ातरीन ऑपरेटिंग सिस्टम के तहत मिलने वाली नेटिव एप्लिकेशनों में जेनरेटिव AI-पॉवर्ड फ़ीचरों की समूची सीरीज़ 'Apple Intelligence' की घोषणा की गई.
  • Siri अब पहले से भी ज़्यादा प्रकार के सवालों के जवाब देने के लिए तथा कई तरह के कामों को पूरा करने के लिए मैसेज, ईमेल, कैलेण्डर और फ़ोटो के साथ थर्ड पार्टी ऐप्स से भी जानकारी हासिल कर सकता है. इसके अलावा यूज़र अब टेक्स्ट के ज़रिये इंटरएक्ट भी कर सकते हैं.
  • ChatGPT इन्टीग्रेशन : Apple लगातार नई तकनीकों को समाहित करता जा रहा है, ताकि ताकि उसके सिस्टम फ़ोटो और दस्तावेज़ (Documents) को बेहतर तरीके से समझ सकें, और यूज़र टेक्स्ट मैसेजों को लिख और सम्पादित कर सकें.
  • AI से जुड़े ज़्यादातर प्रोसेस डिवाइस पर ही चल जाएंगे, लेकिन ज़्यादा जटिल कामों को Private Cloud Compute नामक एक नई पेशकश के तहत Apple के सर्वरों द्वारा निपटाया जाएगा. Private Cloud Compute अपने सभी डिवाइसों पर AI से जुड़े फ़ीचरों को पॉवर करने के लिए खुद के सर्वर चिप्स का इस्तेमाल करेगा.
  • Apple Intelligence, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और M1 व उसके बाद के iPad और Mac पर उपलब्ध होगा.

ऑपरेटिंग सिस्टम

  • iPhone के लिए पेश किया गया iOS 18 होम स्क्रीन पर किसी भी खाली स्थान पर ऐप्स और विजेट्स को एडजस्ट और अरेंज करने, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को कस्टमाइज़ करने की क्षमता देता है.
  • MacOS Sequoia अब iPhone Mirroring पेश करता है, जिसके ज़रिये फ़ोन की स्क्रीन को न सिर्फ़ Mac कम्प्यूटर पर देखा जा सकता है, बल्कि इंटरएक्ट भी किया जा सकता है.
  • iPadOS 18 के साथ, Apple के टैबलेट को आखिरकार अतिरिक्त क्षमता वाला कैलकुलेटर ऐप हासिल हो गया है.
  • मैथ नोट्स कैलकुलेटर के ज़रिये यूज़र मैथेमैटिकल एक्सप्रेशन टाइप कर सकेंगे या लिख सकेंगे, और फिर सभी सवाल तुरंत यूज़र के हस्तलेख में ही हल हो जाएंगे.
  • स्मार्ट स्क्रिप्ट फ़ीचर हस्तलिखित नोट्स को ज़्यादा पढ़ने योग्य बनाता है.
  • WatchOS 11 के साथ अब Vitals ऐप मिलेगा, जो शरीर के अहम स्वास्थ्य मेट्रिक्स को एक साथ दिखा देता है. इसके अलावा, एक ट्रेनिंग मोड भी उपलब्ध है, जो यूज़र को दिखाएगा कि वर्कआउट का यूज़र के शरीर पर कैसा असर होगा.
  • बेहतर जेस्चर कंट्रोल और Spatial फ़ोटो वाले VisionOS 2 की भी घोषणा की गई है.

एप्लिकेशन अपडेट

  • मैसेजों को अब सैटेलाइट के ज़रिये भी भेजा जा सकेगा, जिस वक्त सेल्युलर और वाई-फ़ाई कनेक्शन उपलब्ध नहीं होगा.
  • मेल ऐप अब ऑटोमैटिक तरीके से ईमेल को पर्सनल, मार्केटिंग और ट्रांज़ैक्शनल वर्गों में बांट सकता है.
  • सफ़ारी में एक हाईलाइट फ़ीचर जोड़ा गया है, जो किसी भी वेबपेज से जुड़ी अहम जानकारी दिखा सकता है, जैसे - किसी रेस्तरां की लोकेशन बताना या किसी आर्टिकल पेज पर रहते हुए ही सीधे किसी कलाकार का गीत सुनना.
  • नोट्स और फ़ोन ऐप्स में, यूज़र अब ऑडियो को रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब और समराइज़ कर सकते हैं.
  • नए इमेज-जेनरेशन टूल Image Playground की घोषणा की गई है.
  • Photos ऐप में सर्च को बेहतर बनाया गया है, और किसी वीडियो क्लिप में से खास पलों को तलाश करने की क्षमता का भी ऐलान किया गया है.

देखें विशेष रिपोर्ट : WWDC 2024 - प्राइवेसी को लेकर APPLE का बड़ा कदम 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री मई में चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,492 इकाई: सियाम
AI मतलब Apple Intelligence : Apple WWDC 2024 में ढेरों OS और सॉफ़्टवेयर हुए लॉन्च
अदाणी डिफेंस और UAE के EDGE ग्रुप में करार, डिफेंस-सिक्योरिटी क्षेत्रों में मिलकर करेंगे काम
Next Article
अदाणी डिफेंस और UAE के EDGE ग्रुप में करार, डिफेंस-सिक्योरिटी क्षेत्रों में मिलकर करेंगे काम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;