7 years ago
नई दिल्ली:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 'गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान' शुरू करेंगे. इसके साथ ही वह डोर टू डोर कैंपेन भी लॉन्च करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जीएसटी पर छोटे व्यापारियों को संबोधित करेंगे. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
गाजियाबाद के पांचवीं तक के सभी स्कूल कल और परसों बंद रहेंगे.
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के ओबीसी आरक्षण बिल पर 13 नवंबर तक रोक लगाने का आदेश दिया है.
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों को कल बंद रखने का फैसला किया है.
मुंबई से गिरफ्तार संदिग्ध ISIS आतंकी अबू जैद चार दिन की एटीएस हिरासत में भेजा गया. यूपी एटीएस ने अबू जैद को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा था.
पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, नोटबंदी एक ऐतिहासिक फैसला और पल था...
ऐप लोगों से जुड़ने का माध्यम है, व्हिसल-ब्लोइंग को मज़बूत किया जाना चाहिए : कमल हासन
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज सुझाव दिया कि मीडिया को सरकार से उनका वह जवाब जारी करने के लिए कहना चाहिए जो उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को लिखा था- सोनिया ने उनसे कथित रूप से आरोपों को देखने के लिए कहा था कि उस निजी फर्म फर्स्ट ग्लोबल को परेशान किया जा रहा है जो 'तहलका' का वित्त पोषण करती है-
पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री समेत 161 लोगों पर मुकदमा
जौनपुर जिले के खुटहन ब्लाक के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कल बैठक के दौरान पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह तथा पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 150 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बाहरी दिल्ली के कंझावाला में सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गई सात वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है.