विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

त्रिपुरा में त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतों के चुनाव शनिवार को होंगे. इस दौरान कुल 6,646 सीटों में से केवल 994 सीटों पर ही मतदान होगा, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने पहले ही निर्विरोध 85 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. त्रिपुरा राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने कहा कि कुल 12 लाख 3,070 मतदाताओं में से आठ लाख 54,900 मतदाता 833 ग्राम पंचायतों के साथ ही 82 पंचायत समितियों और 79 जिला परिषद सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मिलाकर आठ जिलों के अंतर्गत आने वाले 31 ब्लॉकों के 1,848 मतदान केंद्रों पर 2,327 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन के हरियाणा दौरे पर होंगे. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई में भी अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यहां लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, वित्त मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. 

भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, सरकारी एजेंसियों के उनकी संपत्तियों को जब्त करने पर रोक लगाने की मांग की. याचिका में कहा गया है कि सिर्फ किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित संपत्ति को ही जब्त किया जा सकता है. 11 जुलाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने विजय माल्या की याचिका को खारिज कर दिया था. इस याचिका के जरिए माल्या ने सरकारी एजेंसियों द्वारा उसकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी.
हमारे शूरवीर, हमारी पराक्रमी सेना युद्ध में पारंगत है, लेकिन आज पूरा विश्व जिस स्थिति से गुजर रहा है उसमें युद्ध का स्वरूप बदल गया है. आज विश्व छद्म युद्ध का शिकार है: पीएम मोदी
रोने गिड़गिड़ाने के बजाय प्रभावी जवाब देने की यही रणनीतिक बदलाव दुश्मन पर भारी पड़ गई : पीएम मोदी
करगिल युद्ध के समय अटल जी ने कहा था कि हमारे पड़ोसी को लगता था कि करगिल को लेकर भारत प्रतिरोध करेगा, विरोध प्रकट करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी. लेकिन हम जवाब देंगे, प्रभावशाली जवाब देंगे उसकी उम्मीद उनको नहीं थी : पीएम नरेन्द्र मोदी

भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आक्रांता नहीं रहा है. मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है. हमारा देश इसी नीति पर चला है. भारत में हमारी सेना की छवि देश की रक्षा की है. तो विश्व में हम मानवता और शांति के रक्षक भी हैं : पीएम मोदी
इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया. इसके अलावा 'नेशनल वॉर मेमोरियल' भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा है : पीएम नरेंद्र मोदी
बीते पांच वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था उस 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूर्ण किया : पीएम नरेंद्र मोदी
श्रद्धेय अटल जी ने उस दौर में देशवासियों को भरोसा देता हुए कहा था कि जो जिस देश के लिए जान देते हैं, हम उनकी जीवनभर देखभाल भी न कर सकें, तो मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के अधिकारी नहीं समझे जाएंगे: कारगिल दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी
जब मैं करगिल गया था, तब करगिल विजय स्थल मेरे लिए तीर्थ स्थल की अनुभूति करा रहा था, युद्ध भूमि में जो माहौल था, वो था. पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा हो गया था. नौजवान रक्तदान के लिए कतारों में खड़े हो गए थे. बच्चों ने अपने गुल्लक वीर जवानों के लिए खोल दिये थे : पीएम मोदी

पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहा. 1948, 1965, 1971 उसने यही किया. लेकिन 1999 में उसका छल पहले की तरह फिर एक बार छल की छलनी कर दी गई : पीएम मोदी
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा रविवार को बेंगलुरु में विधानसौधा में पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित करेंगे.

दिल्‍ली : कारगिल विजय दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में आयोजित समारोह में शिरकत करते पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

घुसपैठ का प्रयास विफल
आतंकवादियों का एक ग्रुप पीओके की ओर से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कश्मीर के माछि‍ल सेक्टर की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था लेकिन सेना के जवानों ने आतंकवादियों की इस कोशिश को विफल कर दिया. इस कार्रवाई में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सली हुए ढेर, तिरिया माचकोट के जंगलों में ओडिशा सीमा में हुई मुठभेड़. मारे गए नक्सलियों के शव व उनके हथियार किये गए बरामद. 2016 में बस्तर जिले को नक्सल मुक्त करने का दावा किया गया था पुलिस द्वारा पर लंबे समय से इस क्षेत्र में बढ़ी थी माओवादियों की आवाजाही. डीआरजी व एसटीएफ की कार्रवाई.
महाराष्ट्र: चित्रा वाघ ने एनसीपी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, पार्टी की सदस्यता भी छोड़ी
महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी

कहा- कच्ची कॉलोनी में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 4% की रजिस्ट्रेशन फीस माफ करे दिल्ली सरकार

एनडीआरएफ ने बाढ़ के कारण ठाणे के बदलापुर के निकट महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 500 से अधिक यात्रियों को बचाया. इनमें नौ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं: सीएमओ
उत्तर प्रदेश के बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत 

 उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक लड़की समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई है.
जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से GST रेट 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया

हरियाणा के पलवल में टाटा 407 पलटी, तीन कांवड़ियों की मौत और 11 गंभीर रूप से घायल

सोहना से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे.  पलवल केएमपी मार्ग पर हुआ हादसा.  बीती देर रात की घटना. शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस. 
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश से नेशनल हाइवे पर भूस्खलन
कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत 

वेल्लालोर में एक कार और लॉरी की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

हम लोकसभा स्पीकर से निवेदन करेंगे कि वह आजम खान पर कार्रवाई करें : बिहार महिला आयोग
ट्रैक पर पानी भरने से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, बदलापुर स्टेशन से पहले रोकी गई, NDRF की टीम मदद के लिए पहुंची
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी, सभी स्कूल आज बंद रहेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के उपनगरों में पिछले 24 घंटों में 150-180 मिमी बारिश हुई, आज भी भारी बारिश की उम्मीद
मध्य प्रदेश: सीहोर जिले के नवलगांव पिपलिया के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्र एक छोटे से छज्जे के नीचे पढ़ते हैं. खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'स्कूल 2013 से चलाया जा रहा है, हमने भवन निर्माण के लिए विभाग को लिखा है.'
जम्मू और कश्मीर: डोडा में चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मुंबई: गांधी मार्केट इलाके में बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है.
ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने ब्राजील के विदेश मंत्री एचई अर्नेस्टो अराउजो से मुलाकात की.
पंजाब: 8वें सिख गुरु हर कृष्ण साहिब के 'प्रकाश पूरब' के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में आतिशबाजी हुई.
महाराष्ट्र: मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर बदलापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी से डूब गया है, इस क्षेत्र में काफी बारिश हुई है.
असम: मरियानी से कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने अपने 42वें जन्मदिन पर अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया और राज्य सरकार से एयर एम्बुलेंस खरीदने के लिए वेतन का अनुरोध करते हुए कहा, 'मैंने अपने शरीर के गुर्दे, जिगर और आंखों को दान कर दिया है, राज्य को एयर-एम्बुलेंस की आवश्यकता है जो समय में अंगों को स्थानांतरित कर सके.'
गुजरात: जूनागढ़ के गिर नेशनल पार्क से एक 2 महीने के बीमार शेर शावक को बचाया गया. शावक को एक पशु देखभाल केंद्र में ले जाया गया है.
त्रिपुरा में त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायतों के चुनाव शनिवार को होंगे. इस दौरान कुल 6,646 सीटों में से केवल 994 सीटों पर ही मतदान होगा, क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने पहले ही निर्विरोध 85 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com