विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

मध्य प्रदेश का दशरथ मांझी ‘सुखदेव’, पत्थरों में निकाला पानी

Rakesh Kumar Malviya
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 09, 2017 14:32 pm IST
    • Published On जनवरी 09, 2017 14:32 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 09, 2017 14:32 pm IST
वो न ‘शानदार’ बोलता है, न ‘जबर्दस्त’ न ‘जिंदाबाद’. सुखदेव किसी के गम मे बावरे भी न हैं. उनका मानसिक संतुलन बिलकुल ठीक है. लेकिन उनका हौसला बीवी की जुदाई में गमगीन दशरथ मांझी से बिलकुल भी कम नहीं है. वही दशरथ मांझी जिसकी कहानी आप रुपहले परदे पर देख चुके हैं. दशरथ ने पहाड़ तोड़ सड़क निकाल दी, सुखदेव ने बंजर पथरीली जमीन खोद पाताल से पानी निकाल दिया. इस पानी से सुखदेव की जिंदगी लहलहा गई है.

एक और फिल्मी सी लगने वाली कहानी इस बार जमीन पर उतरी है मध्यप्रदेश में. सतना जिले का सुखदेव आदिवासी मध्यप्रदेश का नया दशरथ बन गया है.
 
sukhdev rawat satna
सतना जिले का मझगवां ब्लाक यूं तो पिछले सालों में आदिवासी बच्चों की कुपोषण से मौत के मामले में सुर्खियों में रहा है लेकिन यहां पर यही आदिवासी अपने संघर्ष से कामयाबी की मिसाल गढ़ रहे हैं. ब्लॉक मुख्यालय से बिरसिंहपुर जाने वाली सड़क का एक रास्ता सुतीक्ष्ण मुनि के आश्रम की ओर जाता है.

कहा जाता है कि यहां पर भगवान राम ने वनवास के दौरान एक रात का वक्त गुजारा था. एक प्राचीन मंदिर और एक कुंड से हमेशा बहती रहने वाली जलधार यहां का वातावरण सुंदर बनाती है, लेकिन कुदरत का यह आशीर्वाद लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है. इसके आसपास के इलाके में पानी की भारी किल्लत है.

इस आश्रम से थोड़ी ही दूर पर बसे ग्राम सिल्हा में सुखदेव रावत (कोल आदिवासी) अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुखदेव को कुछ साल पहले जमीन का एक छोटा सा बंजर पथरीला टुकड़ा सरकार ने बंटन में दिया था. यह टुकड़ा कैसा रहा होगा? इसका अंदाजा लगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. आप सुखदेव के घर के ठीक दूसरी तरफ देख लेंगे तो पता चल जाएगा कि कुछ इंच मिट्टी के बाद पत्थर के अलावा कुछ नहीं है और कुछ पत्थरों के पास तो तन ढंकने को मिट्टी भी नहीं है. यह पत्थर चुनौती देते हैं कि आओ, कुछ कर सको तो कर लो, हम तो पत्थर हैं.

sukhdev rawat satna 
पत्थरों से लड़ना कोई आसान तो नहीं, पर जाने कहां से सुखदेव के मन में यह बात गहरे बैठ गई कि इन्हीं पत्थरों के बीच से पानी निकालना है. साल 2009 में शुरू हुआ उसका यह मिशन एक दो दिन नहीं चला. पूरे पांच साल लगे, यह अब भी जारी है, पांच साल में करीब 1825 दिन होते हैं, लेकिन एक दिन भी निराशा का भाव मन में नहीं आना, ही तो सुखदेव है. एक—एक पत्थर को हथौड़े से हराना आसान नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे 35 फिट तक पत्थरों को हराने में अपना पसीना बहाता गया यह हाड़ मांस का जुनूनी आदमी. वह भी अपने दम से, गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले सुखदेव के पास उसका शरीर ही एकमात्र मशीन थी.

sukhdev rawat satna

लोग उस पर हंसते, पर उसका मन कहता कि ‘एक दिन वह जीतेगा जरूर’. उसके इस जुनून पर हमारा सवाल स्वाभाविक था, “कहां से मिल गई इतनी ताकत?” उसका जवाब सीधा और सरल ‘अपने मन से. हमारा मन कहता था यहां पर एक दिन पानी जरूर निकलेगा.‘

धीरे-धीरे वह अपने सारे हथियार वहां जमा कर लेता हैं. हथियार इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि यह जंग ही तो था, पत्थरों से लड़ना, जो औजारों से नहीं जीती जा सकती. पत्थर पसीनों की बूंदों से भी नहीं पिघलते, श्रम कणों को बेहरमी से भाप बनाकर उड़ा देते हैं और मेहनत का मखौल उड़ाते हैं. उसका हथौड़ा, उसकी कुदाल, उसका सब्बल, उसका फावड़ा भी अब इस जीत के साथ सुखदेव के साथ इतराते से नजर आते हैं. आखिर पाताल बसे पानी को पचास फुट तक पत्थर खोदकर अपने दम पर अकेले जो निकाल दिया.

एक-एक चोट का निशान पत्थरों पर साफ नजर आता है, विभिन्न आकृतियों में, जैसे कोई कुआं न हो, हो कोई कलाकृति.
 
sukhdev rawat satna
सभी तस्वीरें – राकेश कुमार मालवीय

पत्थरों को भी महज पत्थर समझकर फेंक न दिया सुखदेव ने. उसे भी सम्मान दिया अपने घर में. जमीन का पत्थर अब जमीन के ऊपर सुखदेव के परिवार को आसरा देता है. सुखदेव का डुप्लेक्स गजब का है. दो कमरे ऊपर दो नीचे. रोशनी और हवा का इंतजाम. वह बताते हैं ‘महसूस कीजिए, ठंड के मौसम में भी घर गरम है और गरमी में यह ठंडाता है. सचमुच, ऐसे ही तो सुखदेव जैसे लोगों ने सदियों से अभावों में जीना नहीं सीख लिया. मिट्टी की दीवारें हैं, लिपी-पुती सी. घर के अंदर हाथ से चलने वाली घट्टी है. घर के बाहर एक और है वह मोटे अनाज के लिए है. बीच में तुलसी क्यारा है, इसमें गेंदे के फूल लगे हैं. घर की दीवारों पर बच्चों के नाम दीवार छाबते वक्त ही उकेर दिए गए हैं स्थायी रूप से, उसमें लड़की का नाम भी है हिना. और हम कहते हैं लड़की पराये घर की होती है. कुछ बच्चों के अंग्रेजी के पहला अक्षर निकालकर शॉर्ट फार्म भी बनाए गए हैं.

इस हाड़तोड़ मेहनत के बाबत सुखदेव और उसके परिवार में क्या बदला. इसका कोई बहुत बड़ा पैमाना नहीं है. है तो केवल हरियाली. कुएं से सटी छोटी सी जमीन पर सात प्रकार के फलों के पौधे पेड़ बनने को आतुर हैं. खाने-पीने की लिए सब्जियां अलग हैं. घर के पीछे अरहर की फसल सर्द मौसम में एक संगीत रच रही है. ऐसा इसलिए हो पाया, क्योंकि अब सुखदेव के पास अपना कुआं है, अपनी मेहनत का पानी है.

राकेश कुमार मालवीय एनएफआई के पूर्व फेलो हैं, और सामाजिक सरोकार के मसलों पर शोधरत हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दशरथ मांझी, राकेश कुमार मालवीय, ब्लॉग, विचार पेज, पानी, सतना, सुखदेव रावत, Rakesh Kumar Malviya, Blog, Vichaar Page, Sukhdev Rawat, Satna, Dasrath Manjhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com