
फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक नई ट्रैवल व्लॉग सीरीज शुरू की है. इसमें उनके कुक से इंटरनेट सेंसेशन बने दिलीप भी शामिल हैं. दोनों अब मालदीव में छुट्टियां मनाकर अपनी मस्ती और हंसी-मजाक को एक नए लेवल पर ले गए हैं. इस ट्रिप का उनका पहला एपिसोड वायरल हो गया है. वीडियो की शुरुआत दिलीप को गर्व से अपना पासपोर्ट दिखाते हुए होती है, मजाक करते हुए कि शायद वह दुनिया के पहले व्यक्ति होंगे जिनके पास यह पासपोर्ट होगा. यह उनकी पहली इंटरनेशनल ट्रिप है और दर्शक फ्लाइट में सवार होते ही उनका एक्साइटमेंट साफ देख सकते हैं. जैसे ही वे फ्लाइट में उतरते हैं चीजें और भी मजेदार हो जाती हैं.
फराह अपने मैनेजर कल्प से मिलवाती हैं और उन्हें पता चलता है कि दिलीप अपने मैनेजर को साथ लाए हैं! एक ट्विस्ट में दिलीप के लिए एक पर्सनल वाटर विला बुक किया जाता है, जबकि फराह को एक सिंपल रूम मिलता है. दिलीप और फराह माफुशी आइलैंड भी जाते हैं जहां फराह आसापास के लोगों के साथ ट्रेडिशनल मालदीवियन डांस करती हैं. दिलीप मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "मैडम, आप इतना अच्छा नाचते हो, कोरियोग्राफर क्यों नहीं बन जाते?"
मजाक तब भी जारी रहता है जब वे एक लोकल के घर पर मालदीवियन चिकन करी बनाना सीखते हैं, वहां की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनते हैं और साथ में ईद मनाते हैं. मालदीव में एक नए भारतीय बाजार में स्ट्रीट-स्टाइल खाने का आनंद लेते हुए फराह दिलीप को चेरी भी खिलाती हैं.
दिलीप के साथ फराह के व्लॉग 2024 में एक अनऑफीशियल सीरीज के तौर पर शुरू हुए थे. वहां वे मशहूर हस्तियों के घरों में खाना बनाते थे और मजेदार बातचीत करते थे. समय के साथ उनके बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार बातचीत ने व्लॉग को फैन्स की पसंदीदा सीरीज में बदल दिया, जिससे दिलीप अपने आप में एक स्टार बन गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं