Bihar: बिहार में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ हैं और इसके कई सारे कदमों जैसे 'हर घर बिजली' जैसे कार्यक्रम को तो नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में लागू किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)ने कहा कि राज्य में मुफ़्त बिजली (Free Electricity) की जो मांग हो रही हैं, उसे नहीं माना जा सकता. नीतीश कुमार ऊर्जा विभाग के एक कार्यक्रम में बुधवार को पटना में बोल रहे थे और वहां उन्होंने कहा, 'मांग होती है मुफ़्त में बिजली दीजिए तो मुफ़्त में देने के लिए बिजली आई है. इसलिए ये सब पता नहीं क्यों कुछ लोग शुरू करेंगे. इसके बाद नीतीश ने ऐसी मांगों के मीडिया कवरेज का ज़िक्र करते हुए कहा कि मीडिया के लोग खूब छापेंगे क्योंकि वो जब भी कुछ बात करते हैं या काम करते हैं तो कुछ लोगों को शिकायत होती हैं. फिर उन्होंने अपनी बात को शराबबंदी से जोड़ते हुए कहा, चूंकि हम शराबबंदी लागू किये हैं इसके चलते बहुत लोग मेरे ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर देते हैं. फिर उन्होंने कहा कि जिसको जो करना हैं करता रहे.
@NitishKumar का किसी भी मुद्दे पर उनकी आलोचना का सीधा जवाब हैं चूँकि उन्होंने शराबबंदी लागू किया हैं तो मीडिया का एक वर्ग उनकी आलोचना करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ता @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/9kIovJYv9P
— manish (@manishndtv) December 15, 2021
@NitishKumar आजकल बिजली जैसे विभाग के कार्यक्रम में जहां बिहार में बेहतरीन कार्य हुआ हैं पिछड़ा होने के @NITIAayog के तमग़े की सबको याद दिलाना नहीं भूलते @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/RkdAERhxl7
— manish (@manishndtv) December 15, 2021
हालांकि नीतीश ने मीडिया से इसी कार्यक्रम में बिजली विभाग से संबंधित लोगों की जो शिकायत हैं या कमियां हैं, उन्हें भी उजागर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे न केवल फ़ीड्बैक मिलता हैं बल्कि स्थिति को सुधारने में भी मदद मिलती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं