विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

VIDEO: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया, हर मुद्दे पर क्‍यों की जाती है उनकी आलोचना...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि राज्य में मुफ़्त बिजली (Free Electricity) की जो मांग हो रही हैं, उसे नहीं माना जा सकता.

VIDEO: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया, हर मुद्दे पर क्‍यों की जाती है उनकी आलोचना...
नीतीश ने कहा, हमने शराबबंदी लागू की, इसलिए बहुत लोग मेरे ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर देते हैं
पटना:

Bihar: बिहार में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ हैं और इसके कई सारे कदमों जैसे 'हर घर बिजली' जैसे कार्यक्रम को तो नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में लागू किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)ने कहा कि राज्य में मुफ़्त बिजली (Free Electricity) की जो मांग हो रही हैं, उसे नहीं माना जा सकता. नीतीश कुमार ऊर्जा विभाग के एक कार्यक्रम में बुधवार को पटना में बोल रहे थे और वहां उन्होंने कहा, 'मांग होती है मुफ़्त में बिजली दीजिए तो मुफ़्त में देने के लिए बिजली आई है. इसलिए ये सब पता नहीं क्यों कुछ लोग शुरू करेंगे. इसके बाद नीतीश ने ऐसी मांगों के मीडिया कवरेज का ज़िक्र करते हुए कहा कि मीडिया के लोग खूब छापेंगे क्योंकि वो जब भी कुछ बात करते हैं या काम करते हैं तो कुछ लोगों को शिकायत होती हैं. फिर उन्होंने अपनी बात को शराबबंदी से जोड़ते हुए कहा, चूंकि हम शराबबंदी लागू किये हैं इसके चलते बहुत लोग मेरे ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर देते हैं. फिर उन्होंने कहा कि जिसको जो करना हैं करता रहे.

हालांकि नीतीश ने मीडिया से इसी कार्यक्रम में बिजली विभाग से संबंधित लोगों की जो शिकायत हैं या कमियां हैं, उन्‍हें भी उजागर करने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि इससे न केवल फ़ीड्बैक मिलता हैं बल्कि स्थिति को सुधारने में भी मदद मिलती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी बदले 
VIDEO: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया, हर मुद्दे पर क्‍यों की जाती है उनकी आलोचना...
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Next Article
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com