विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

VIDEO: बिहार के CM नीतीश ने अपनी उप मुख्यमंत्री के बारे में ऐसा क्या बोला कि 'टीम' को हटाना पड़ा वह अंश..

एक जमाने में संयमित भाषा के लिए पूरे देश में नीतीश कुमार के लोग क़ायल थे, लेकिन अब हालत यह हैं कि उनके 'बाइट' के अंश को उन्ही की टीम को 'काटना' पड़ता है.

VIDEO: बिहार के CM नीतीश ने अपनी उप मुख्यमंत्री के बारे में ऐसा क्या बोला कि 'टीम' को हटाना पड़ा वह अंश..
उप मुख्‍यमंत्री रेणु देवी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की
पटना:

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar)अगर किसी से नाराज़ रहते हैं तो वे आजकल सार्वजनिक तौर पर जल्द ही आपा खो देते हैं. एक जमाने में संयमित भाषा के लिए पूरे देश में नीतीश कुमार के लोग क़ायल थे, लेकिन अब हालत यह हैं कि उनके 'बाइट' के अंश को उन्ही की टीम को 'काटना' पड़ता है. ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार को उस समय देखने को मिला जब सीएम नीतीश ने उप मुख्य मंत्री रेणु देवी के 'विशेष राज्य के दर्जा की अब कोई ज़रूरत नहीं हैं' के बयान पर प्रतिक्रिया दी. नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'डेप्युटी सीएम को कुछ पता नहीं हैं वो आएंगी तब ना पूछेंगे? ये जो भी गया है, सरकार के तरफ़ से भेजा गया हैं.नीति आयोग की रिपोर्ट आयी हैं उनको नहीं पता चला होगा तो बात कर लेंगे और बता देंगे क्या चीज़ है?' नीतीश ने नीति आयोग को लिखे पत्र के बारे में भी कहा कि वो मंत्री ने नहीं लिखा हैं, सरकार की तरफ़ से गया है.

नीतीश केवल यहीं तक नहीं रुके. रेणु देवी के बयान के बारे में उन्‍होंने कहा कि कोई बोलता हैं तो हो सकता हैं उनको समझ नहीं हो, बात ही नहीं समझा होगा नहीं जानता होगा और उनको इस तरह को बात नहीं बोलनी चाहिए.

निश्चित रूप से नीतीश के इस बयान से साफ़ हैकि विशेष राज्य के मुद्दे पर अपने उप मुख्य मंत्री रेणु देवी के बयान से वे ख़फ़ा हैं और ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस संबंध में पिछले हफ़्ते जो बिहार सरकार के योजना विभाग द्वारा नीति आयोग को विशेष राज्य के दर्जा की मांग करते हुए पत्र लिखा गया है, वह किसी विभाग का नहीं बल्कि बिहार सरकार का पत्र है. नीतीश कुमार के रेणु देवी के बयान पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया पर भाजपा के किसी नेता ने फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com