विज्ञापन

Video: तेजस्वी यादव ने जन्मदिन पर किसके साथ काटा केक? राबड़ी आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं का जोश तो देखिए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नये अंदाज में तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें एक अलग तरह की उपाधी दे दी. वहीं बहन रोहिणी आचार्य ने भी भाई को बधाई दी है.

Video: तेजस्वी यादव ने जन्मदिन पर किसके साथ काटा केक? राबड़ी आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं का जोश तो देखिए
  • तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ केक काटकर समारोह मनाया, जिसमें उनकी पत्नी, मां और बहन शामिल थीं
  • राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार की सेवा के लिए तेजस्वी यादव की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
  • तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उनके लिए हार्दिक शुभकामनाएं और प्रेरणादायक संदेश साझा किए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. तेजस्वी यादव ने बीती रात परिवार संग केक काटकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी, मां राबड़ी देवी और बहन रोहिणी आचार्य मौजूद रहीं. आज सुबह होते ही भारी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के कार्यकर्ता पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे.  पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम यहां केवल अपने नेता का जन्मदिन मनाने आए हैं. हम उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे बिहार की सेवा करते रहेंगे. हम चाहते हैं कि वे बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और राज्य और देश में शीर्ष स्थान पर पहुंचें। तेजस्वी यादव के समर्थकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए.

रोहिणी ने तेजस्वी और अपने परिवार के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की, हमारे कर्मवीर-कर्तव्यनिष्ठ भाई तेजस्वी तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ-साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो, तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन-जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता की ढाल बनो. इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ढेर सारा प्यार आशीर्वाद और स्नेह भाई.'

तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक' युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं."

राजद नेता राकेश रोशन ने एक्स पोस्ट में लिखा, "जन-जन की उम्मीद, युवाओं के प्रेरणास्रोत बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार ने रोजगार, शिक्षा, सम्मान और खुशहाली के नए सपने देखे हैं. आपका संघर्ष, समर्पण और दूरदृष्टि ही आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ईश्वर आपको दीर्घायु करें और शक्ति दें ताकि न्याय, समानता और विकास का यह सफर निरंतर आगे बढ़ता रहे। जनता को भरोसा है बदलाव अब रुकने वाला नहीं."

तेजस्वी कहां हैं

काराकाट के संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने मंच पर ही केक भी काटा. इस दौरान उनके समर्थक हाथ में हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ पोस्टर भी लेकर पहुंचे. उन्होंने काराकाट के माले के प्रत्याशी अरुण कुमार के लिए वोट मांगा तथा कहा कि इस बेईमान सरकार को बदल देना है, तभी बिहार में माई बहन मान योजना लागू होगी और 14 जनवरी को बिहार के सभी महिलाओं के खाते में तीस तीस हजार रुपए भेज दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com