विज्ञापन

बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं पर राजद की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई नेता 6 साल के लिए निष्कासित

राष्‍ट्रीय जनता दल ने अपने 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. पार्टी ने इन नेताओं को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. इनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष सतीश कुमार के साथ ही पार्टी के दो प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं.

बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं पर राजद की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई नेता 6 साल के लिए निष्कासित
  • राष्‍ट्रीय जनता दल ने अपने 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है.
  • पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 10 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
  • इनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष सतीश कुमार और दो प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव में बागी उम्‍मीदवार राजनीतिक दलों की गले की फांस बन चुके है. बागियों से निपटना राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. साथ ही टिकट बंटवारे के बाद कई पार्टी नेता नाराज हैं. ऐसे में राष्‍ट्रीय जनता दल ने अपने 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. पार्टी ने इन नेताओं को छह साल के लिए निलंबित कियाहै. इनमें पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष सतीश कुमार के साथ ही पार्टी के प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल और जिप्सा आनंद के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. 

राजद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के विरूद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

इन नेताओं को भी पार्टी से किया निष्‍कासित 

पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधयों के आरोप में डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह, पूर्व विधायक मोहम्‍मद गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक मोहम्‍मद रियाजुल हक राजू को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है. साथ ही सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, विरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रणव प्रकाश और राजीव रंजन उर्फ पिंकू के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाही की है.  

इससे पहले पार्टी ने दो दिन पहले अपने 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्‍कासित कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com