विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

Agnipath Scheme के विरोध की आग में झुलसा बिहार, कुछ बीजेपी नेताओं के घरों पर हमले, हाईअलर्ट घोषित

प्रदर्शन का सबसे उग्र रूप बिहार में देखने में आया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के कोचों को आग के हवाले कर दिया और रास्‍ता जाम किया.

Agnipath Scheme के विरोध की आग में झुलसा बिहार, कुछ बीजेपी नेताओं के घरों पर हमले,  हाईअलर्ट घोषित
बिहार में कई स्‍थानों पर ट्रेन के कोचों को आग के हवाले कर दिया गया
पटना:

Protest against Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. प्रदर्शन का सबसे उग्र रूप बिहार में देखने में आया है, जहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के कोचों को आग के हवाले कर दिया और रास्‍ता जाम किया. बीजेपी के कार्यालय पर तोड़फोड़ करने के अलावा गुस्‍साए युवाओं ने राज्‍य के कुछ बीजेपी नेताओं के घर पर भी हमला किया. 'अग्निपथ' को लेकर जारी आंदोलन बिहार के 30 जिला मुख्यालय  होते हुए अब छोटे-छोटे कस्बों में पहुंच गया है. राज्‍य से अब तक आई खबरों के अनुसार, अभी तक छह जगहों पर ट्रेनों में आग लगने की घटना घट चुकी है. रेलवे प्रशासन के अनुसार बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर सुबह चार बजे से ही 50 से अधिक ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं. पटना-मुगलसराय, समस्तीपुर-गोरखपुर और बरौनी-हाजीपुर रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह के प्रभावित है वही एक दर्जन से अधिक एनएच पर सुबह से ही छात्र डटे हुए हैं. उप मुख्यमंत्री रेणू देवी के घर पर छात्रों ने हमला कर दिया है. इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने हालात को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.पटना स्थित बीजेपी दफ्तर सहित राज्य के तमाम जिले में स्थित बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया  गया है.

शुक्रवार सुबह से जहां अभी तक सबसे अधिक हिंसा हुई है यह वह इलाका है जहां बिहार से सबसे अधिक बच्चे सेना में जाते हैं. मोहिउद्दीन नगर के हर घर में कोई ना कोई सेना में जरूर है, यहां आज सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी. ऐसा ही कुछ आरा के कुल्हड़िया ,लखीसराय, सुपौल और बेतिया में भी देखने को मिला है.

जानतें हैं विरोध प्रदर्शन के चलते बिहार के हाल

- आरा में आक्रोशित सैन्य अभ्यर्थियो ने कुल्हड़िया में  पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी, जिसकी जिस वजह से सासाराम पैसेंजर ट्रेन की 2 बोगी जलकर राख हो गईं.
- समस्तीपुर में बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में आग के हवाले कर दिया गया. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गईं. उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की.
- समस्तीपुर-जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में भी छात्रों ने आग लगाई. ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक.अग्निपथ योजना को लेकर कल से छात्रों का प्रदर्शन जारी है. घटनाहाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन की है.
- आरा में आज भी प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने मुगलसराय पटना रेल खंड के बिहिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम किया जिसके कारण  रेल परिचालन बाधित हुआ.
- वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की.
- नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आग लगाई और हाईवे जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक पर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने ट्रैक को जाम किया.  उन्‍होंने  NH-20 पर जाम लगा दिया, इसके चलते दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
- बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई. लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर आगजनी की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- औरंगाबाद में NH-2 के जसोईया मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिसके चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
- बक्सर में आज तीसरे दिन भी सुबह 5 बजे से दिल्ली पटना कोलकाता रेलवे ट्रैक को जाम किया गया.युवाओं-छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोका. डुमरांव स्टेशन के पास हजारों युवाओं ने सुबह से ही नारेबाजी की.
- औरंगाबाद में युवा अभ्यर्थियों ने जाखिम के समीप रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम किया, जिससे लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा और विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण गाड़ियां खड़ी रही. सबसे बड़ी घटना दाउदनगर में घटी जहां प्रदर्शनकारियों ने भखरुआ मोड़ को जमकर जमकर आगजनी की और दाउदनगर हसपुरा पथ स्थित एक निजी स्कूल को अपना निशाना बनाया.
- बेतिया छात्रों ने बेतिया रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. बेतिया रेलवे स्टेशन पर उन्‍होंने प्रदर्शन किया.
- समस्तीपुर में छात्रों का हंगामा जारी रहा. यहां कई पुलिस वाहन को निशाना गया. 
- लखीसराय में भी अग्निपथ योजना का भारी विरोध हुआ. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई.
- अरवल में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का आक्रोश प्रदर्शन जारी रहा. यहां NH-139 को कई जगह पर जाम किया गया.
- नवादा में तीसरे दिन भी छात्रों का बवाल जारी है. जिले के हिसुआ के विश्व शांति चौक पर आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ की. उग्र छात्रों ने तिलैया जंक्शन पहुंच कर रेलवे ट्रैक को जाम किया. 
- सुपौल में आक्रोशित युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन किया. यहां ट्रेनों के कोचों को आग के हवाले कर दियाा गया. सुपौल सदर बाजार में आज युवाओं ने अग्निपथ का विरोध करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किया. 
- सासाराम में छात्रों ने पुरानी जीटी रोड पर जमकर तोड़फोड़ की. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई.
-बाढ़ में बख्तियारपुर के बाईपास रोड में छात्रों ने सेना के अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क जाम की.
- लखीसराय में छात्रों का उपद्रव जारी रहा. विक्रमशिला के बाद छात्रों ने जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगाई.
- बेतिया मेंप्रदर्शनकारियों छात्रों ने स्टेशन पर तोड़-फोड़ करने के बाद ट्रेन में आग लगाई. 
- खगड़िया में छात्रों ने कोसी एक्सप्रेस को रोका. रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ. NH-31 पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया जिससे वाहनों की लंबी लाइन लगी.
- दरभंगा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ जाम किया गया.जाम को लेकर कई लंबी दूरी की ट्रेन परिचालन बाधित हुआ. 

* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन को लगाई आग, पुलिस ने धक्‍का देकर अन्‍य कोचों को किया अलग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com