केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई नवीनतम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ तीसरे दिन भी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत सात राज्यों तक पहुंच गई है. इसके साथ ही ये आंदोलन अब हिंसक हो गया है. तेलंगाना के सिकंदराबाद में भड़की हिंसा में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. युवाओं का सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने राज्य की उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी और राज्य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला बोल दिया है. प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना में बदलाव किए जाने के बाद भी बहाली की पुरानी पद्धति को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, 'अग्निपथ' योजना के विरोध में प्रदर्शन के चलते बिहार के 12 जिलों में रविवार तक इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है.
आंदोलनकारी युवा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर और उत्तर प्रदेश के बलिया, बनारस, चंदौली में हंगामा कर रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शनाकिरयों ने ट्रेनें फूंक दी हैं, जबकि कई जगह रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की है. कई जगह ये लोग रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध में कई युवा रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स करते हुए दिखाई दिए. उपद्रवियों ने बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है. लखीसराय में भी आगजनी की खबर है.
वहीं, संपर्क एक्सप्रेस में भी आग लगाने की सूचना है. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. उपद्रवियों ने पहले ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की, फिर आग लगा दी. उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबर है. अग्निपथ की आग मध्य प्रदेश के इंदौर तक पहुंच गई है. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 300 से अधिक छात्रों ने आज हंगामा बोल दिया और ट्रेनें रोक दीं. इस दौरान पथराव की भी खबर है.
गौरतलब है कि केंद्र ने देशव्यापी विरोध के बीच गुरुवार को 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है. सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई है.
Here are the LIVE Updates on Protests over Center's Agnipath Scheme :
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन होने के मद्देनजर शुक्रवार को केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की अपील की.कांग्रेस नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी कहा कि सरकार को अपना दिवालियापन छिपाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. सिद्धारमैया ने कहा, ''सैनिकों की भर्ती के लिए नयी अग्निपथ योजना युवाओं को बेरोजगारी के रास्ते पर ले जाएगी और देश की सुरक्षा पर इसका (योजना का) प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
Internet services will remain temporarily suspended in Kaimer, Bhojpur, Aurangabad, Rohtas, Buxer, Nawada, West Champaran, Samastipur, Lakhisarai, Begusarai, Vaishali and Saran districts from today till 19th June: Bihar govt pic.twitter.com/H9fBtp9vxh
- ANI (@ANI) June 17, 2022
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे उग्र विरोध को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को इसका जवाब देना होगा. बेगूसराय से बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियों सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने के लिए स्टूडेंट्स को "ढाल" की तरह इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से विरोध प्रदर्शनों में गैर-छात्रों (Non-students)की पहचान करने का भी आग्रह किया.
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा, "रेलवे देश की संपत्ति है."
#WATCH | I appeal to the youth to not indulge in violent protests and not damage the property of the Railways. Railways are the property of the country: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw on #AgnipathProtests pic.twitter.com/TIDMlF2PeI
- ANI (@ANI) June 17, 2022
सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूँ। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और 'लोकतांत्रिक मर्यादा' बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुँचाये। 'सुरक्षित भविष्य' हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा। https://t.co/gQU6BlB55i
- Varun Gandhi (@varungandhi80) June 17, 2022
यूपी के वाराणसी में बड़ी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर उतर गई. अग्निपथ योजना के विरोध में कई युवा रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स करते हुए दिखाई दिए. बसों पर भी प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा उतारा.
वाराणसी के रेलवे ट्रैक पर पुसद कर रहे हैं यह लोग सेना भर्ती के अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं देशभर में फैले इस आंदोलन की आंच बनारस भी पहुंची जो रेलवे ट्रैक से होते हुए बसों पर भी उनका गुस्सा उतरा pic.twitter.com/2Wy8G1FMiE
- Ajay Singh (@AjayNDTV) June 17, 2022
West Bengal | Nine trains cancelled and nine trains short terminated due to ongoing student agitation at various stations in the railway zone: East Central Railway
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#WATCH | Bihar: A school bus, with children on board, got stuck in the road blockade by agitators in Darbhanga. The bus later managed to get out of the blockade with Police intervention.
- ANI (@ANI) June 17, 2022
The agitators were protesting against the #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/E8lFLk9leD
Some anti-social elements have also entered the protests leading to violence. I appeal to all not to take the law into their hands. 24 FIRs registered, and over 125 people detained till now: Sanjay Singh, ADG, Law & Order, Bihar pic.twitter.com/GFb7qKV2AI
- ANI (@ANI) June 17, 2022
उत्तर प्रदेश: 'अग्निपथ' के विरोध ने रेल की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द, यहां देख लें लिस्ट https://t.co/6RD0ePAZYq pic.twitter.com/fh7aV0ttot
- NDTV India feed (@ndtvindiafeed) June 17, 2022
Hyderabad | Agnipath protestors set fire to 4-5 train engines & 2-3 coaches. We'll analyse the extent of the damage. Info of one person being injured. Train services temporarily halted for safety of passengers: AK Gupta, Divisional Railway Manager at Secunderabad railway station pic.twitter.com/IIhk1Ht50n
- ANI (@ANI) June 17, 2022
I appeal to the youth to not indulge in violent protests and not damage the property of the Railways: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw on #AgnipathProtests pic.twitter.com/pNZ7MTwEPg
- ANI (@ANI) June 17, 2022
नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ ने लगा दी है. आगजनी में 3 एसी बोगी जलकर राख हो गई है, जबकि कई बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में अग्निपथ की आग में एक शख्स की जान चली गई है, जबकि हिंसा में 15 लोग घायल हो गए हैं.
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने शहर में बड़े स्तर पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध (धारा 144 ) लगा दिया है.
Delhi | Law and Order will be maintained in Delhi in all circumstances. Police are ready for all emergencies and contingency. All kinds of unlawful assemblies are being immediately dispersed: DCP Central Shweta Chauhan on protests against Agnipath recruitment scheme pic.twitter.com/TMvWvMrI3l
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#NDTVBeeps | 'अग्निपथ' प्रदर्शन के बीच जलती ट्रेन से कोचों को धक्का मारकर दूर ले गए पुलिसकर्मी pic.twitter.com/WfP2d325h4
- NDTV India (@ndtvindia) June 17, 2022
दिल्ली में भी छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध किया. छात्रों ने आईटीओ पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. इस बारे में हमारे सहयोगी शरद शर्मा ने छात्रों से बातचीत की.
Delhi police has detained @AISA_tweets activists along with protesters from various orgs demanding the revocationof #Agnipath policy.
- N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) June 17, 2022
Delhi police brutally detains students & shows its loyalty towards a policy that will dilute security of India & professionalism of Defence forces pic.twitter.com/wfUqxfLWwe
2 साल सेना में भर्ती रोकने के बाद केंद्र का नया फरमान कि 4 साल सेना में रहो.. उसके बाद पेंशन भी न मिले.. ये सेना का भी अपमान है.. देश के युवाओं के साथ भी धोखा है.. देशभर के युवाओं का गुस्सा.. बिना सोचे समझे लिए गए फैसले का नतीजा है.. फैसला तुरंत वापिस लेने की मांग करते हैं
- Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 17, 2022
केंद्र ने देशव्यापी विरोध के बीच गुरुवार को 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है. सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई है.
🔴 Watch LIVE | 'अग्निपथ' पर बवाल : कई शहरों में उग्र प्रदर्शन जारी
- NDTV India (@ndtvindia) June 17, 2022
https://t.co/ygIad3euQ8
तेलंगाना: 'अग्निपथ' के विरोध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़, ट्रेन को आग के हवाले किया pic.twitter.com/g9f3KFEql6
- NDTV India (@ndtvindia) June 17, 2022
#WATCH | I feel that the youth does not know all the proper information on the #AgnipathScheme. Once they get to know about the scheme, they will have faith that this scheme is not only for the youth but is also beneficial to all: Army chief General Manoj Pande pic.twitter.com/CbdYu0A9df
- ANI (@ANI) June 17, 2022
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ है. हालांकि, वहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तुरंत ब्रिज से हटाते हुए रास्ता खाली करा लिया.
#WATCH | Bihar: Trains burnt and damaged, cycles, benches, bikes, and stalls thrown on railway tracks amid the ongoing agitation against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme
- ANI (@ANI) June 17, 2022
(Visuals from Danapur Railway Station, Patna district) pic.twitter.com/JBOnCihIoZ
We will take strict action; won't comment on the matter as it's sensitive but agitation in this manner, of damaging public properties, is not right. Around 5 people arrested. No major injuries to police/passengers. Security to be increased: Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh pic.twitter.com/K8ANLTLnRE
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#WATCH | India Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari says, "Happy to announce that the upper age limit (for recruitment) has been revised to 23 years. This will benefit the youth. The recruitment process for Indian Air Force will begin from 24th June."#Agnipath pic.twitter.com/poZubwsdtJ
- ANI (@ANI) June 17, 2022
दिल्ली में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन हुआ है. सत्ताधारी दल आप की छात्र इकाई CYSS के ने आईटीओ पर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में दिल्ली पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
Delhi | Chatr-Yuva Sangharsh Samiti (CYSS) - AAP student wing - protested against #AgnipathRecruitmentScheme, they were later detained by Police.
- ANI (@ANI) June 17, 2022
The protesters demanded that the scheme be rolled back and a permanent recruitment process take place. pic.twitter.com/SdFhqWvbvA
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के बेतिया स्थित घर पर भी हमला हुआ है.वहां एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.
The residence of Bihar BJP chief Sanjay Jaiswal, in Bettiah, attacked by agitators protesting against #AgnipathRecruitmentScheme. At least one Policeman injured. pic.twitter.com/y7CI1ubpb3
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#AgnipathScheme | तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, बिहार-यूपी के कई हिस्सों में हंगामा pic.twitter.com/rqULI78zO8
- NDTV India (@ndtvindia) June 17, 2022
सरकार ने गुरुवार की रात एलान किया कि साल 2022 में भर्ती प्रक्रिया में दो साल की छूट दी जाएगी, यानि इस बार 23 साल तक के छात्र भर्ती प्रकिया के लिए योग्य होंगे. हालांकि, इस छूट के बावजूद छात्र असंतुष्ट हैं.
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने अग्निपथ योजना का सर्मथन करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है. उनकी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती हैं.
#AgnipathRecruitmentScheme | A total of 200 train services have been affected due to the ongoing agitation; 35 train services stand cancelled while 13 have been short terminated, throughout the country.
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#WATCH | Haryana: Police chased away protesters who were agitating in Narnaul against #AgnipathRecruitmentScheme. Protest was also held at Hero Honda Chowk. pic.twitter.com/RPeu02mO0Y
- ANI (@ANI) June 17, 2022
ये आज सुबह बिहार में जम्मूतवी - गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग..ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक। अग्निपथ योजना को लेकर कल से जारी है छात्रों का प्रदर्शन। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना@ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/ORoSBv6ygD
- manish (@manishndtv) June 17, 2022
East Central Railway issues helpline numbers for the following Railway Stations, amidst the protests over the recently launched #AgnipathScheme pic.twitter.com/ADWdcA3EER
- ANI (@ANI) June 17, 2022
#WATCH | Bihar: Agitators protested against #AgnipathScheme, at Hajipur railway station today; they were later chased away by Police.
- ANI (@ANI) June 17, 2022
"Situation at the moment is alright. Hooligans have been chased away. Some of them have been detained for questioning," says SP Hajipur, Maneesh. pic.twitter.com/W1FnrXqDzj
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ मोतिहारी में सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया है. स्टेशन के सारे शीशे तोड़ दिए हैं. चांदमारी रेलवे फाटक पर छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. प्राप्त सूचना के मुताबिक मोतिहारी पुलिस ने आंदोलन कर रहे 23 छात्रों को गिरफ्तार किया है.
अग्निपथ योजना की आग रायबरेली पहुँच गई है. वहां भी भारी संख्या में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. जमकर हो रही नारेबाजी, पुलिस बल मौजूद, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे की घटना
अग्निपथ योजना पर हो रहे हंगामे और युवाओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कल नवादा में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी.
बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने राज्य की उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी के घर पर हमला बोल दिया है
#WATCH | Bihar: The residence of Deputy CM Renu Devi, in Bettiah, attacked by agitators during their protest against #AgnipathScheme
- ANI (@ANI) June 17, 2022
Her son tells ANI, "Our residence in Bettiah was attacked. We suffered a lot of damage. She (Renu Devi) is in Patna." pic.twitter.com/Ow5vhQI5NQ
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अग्निपथ स्कीम के बचाव में उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि इस स्कीम से युवाओं को क्या फायदा होगा.
Building the future.#BharatKeAgniveer pic.twitter.com/fYTn7ordyf
- Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 17, 2022
अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2022
कृषि कानून - किसानों ने नकारा
नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा
GST - व्यापारियों ने नकारा
देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने 'मित्रों' की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।
#WATCH | For the last 2yrs, young people didn't get the opportunity to get inducted into Armed forces due to no recruitment process. Thus... govt decided to increase the upper age limit from 21yrs to 23yrs. It's a one-time relaxation...: Defence Minister Rajnath Singh#Agnipath pic.twitter.com/UfP5z0zakY
- ANI (@ANI) June 17, 2022
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भीड़ ने ट्रेन के कोच में आग लगा दी. बलिया बिहार सीमा पर है. बलिया स्टेशन पर अन्य ट्रेनों में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की. भीड़ ने दुकानों और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि स्थिति नियंत्रण में है.
बिहार के नालंदा जिले में अग्नीपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. अभ्यर्थियों ने राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक के समीप अगजनी कर सड़क और रेल मार्ग दोनों को अवरुद्ध कर दिया है. इस कारण एनएच-20 के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. वहीं, इसका असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है. अभ्यर्थियों के हंगामे की वजह से बख्तियारपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी आउटर पर खड़ी है. वहीं, इसका असर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पड़ा है. निर्धारित समय से जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई है.
बिहार के लखीसराय रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में जमकर तोड़फोड़ की. फिर रेल के कई डिब्बों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ-साथ आगजनी कर रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है. प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़ी है. यात्रिओं का हाल बेहाल है
विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " 24 घंटे भी नहीं बीते कि बीजेपी सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा. मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है. पीएम मोदी इस स्कीम को तुरंत वापस लें. एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दें. सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए."
24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 17, 2022
मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है@narendramodi जी
इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए
एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए।
सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए
बिहार के सुपौल जिले में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी है. सदर बाजार के लोहिया नगर चौक ढाला के समीप ट्रेन में आग लगाई गई है. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में भीड़ ने रेल के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया है. रेलवे की संपत्ति और स्टेशन स्थित दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि बलिया बिहार से लगा हुआ राज्य है.
ये आज सुबह बिहार में जम्मूतवी - गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग..ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक। अग्निपथ योजना को लेकर कल से जारी है छात्रों का प्रदर्शन। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना@ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/ORoSBv6ygD
- manish (@manishndtv) June 17, 2022
बिहार के समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने संपर्क एक्सप्रेस में आग लगा दी है. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. उपद्रवियों ने पहले ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की, फिर आग लगा दी. अगलगी में ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई है. घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास की है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार की सुबह से ही बिहार के बेगूसराय में सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवा हंगामा कर रहे हैं. युवा बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के समीप ट्रैक पर टायर जलाकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. इधर, बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. सरकार द्वारा उन्हें उपद्रवियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है. गौरतलब है कि कल भी बेगूसराय जिले के राजवाड़ा गुमटी के समीप और झमटीया ढाला पर एनएच-28 को जाम कर बवाल किया गया था.
बिहार और यूपी के बाद हरियाणा में भी केंद्र द्वारा सैन्य बहाली के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के महावीर चौक पर युवा नई योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा सड़क जामकर सरकार से योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं .
बिहार के आरा में सीपीआई एमएल के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के साथ मिलकर आरा रेलवे स्टेशन को जाम कर दिया है. अगियांव विधानसभा से सीपीआई एमएल के विधायक मनोज मंजिल भी मौके पर मौजूद हैं. सभी केंद्रीय योजना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, आज युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम नहीं किया है.
बिहार से समस्तीपुर जिले में अग्निपथ योजना से नाराज युवाओं ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है. आगजनी के कारण ट्रेन की दो बोगी जलकर खाक हो गई है. घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की है.
उत्तर प्रदेश के बलिया में केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार की सुबह अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं ने तोड़फोड़ और पथराव किया. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सबको लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. मौे पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो अब तक प्रदर्शन में शानिल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बिहार के बक्सर जिले के डुमराव स्टेशन के रेलवे ट्रैक को युवाओं ने स्लीपर रखकर जाम कर दिया है. साथ ही ट्रैक पर टायर भी जलाए हैं. युवा सुबह पांच बजे से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने ट्रैक पर पहुंच गए थे. पहले उन्होंने दिल्ली-हवाड़ा मुख्य रूट के अप ट्रैक पर स्लीपर रखकर नारेबाजी की. फिर कुछ देर बाद टायर में आग लगा कर डाउन ट्रैक को भी जाम कर दिया.
सैन्य बहाली के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. बिहार के बक्सर, मुंगेर और समस्तीपुर में सड़क और रेलवे स्टेशन पर हंगामे की खबर है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया में छात्रों का रेलवे स्टेशन पर हंगामा और तोड़फोड़ जारी है. बलिया में हंगामा करने वालों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है.