झारखंड-बंगाल सीमा पर अंतरराज्यीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-2) पर ट्रकों की आवाजाही गुरुवार शाम से ही पूरी तरह ठप है. इसकी वजह से हजारों ट्रक पश्चिम बंगाल सीमा पर खड़े हैं, करीब 12 किलोमीटर तक लंबा जाम लग चुका है. पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड-बंगाल सीमा पर डिबूडीह चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
चेक पोस्ट पर भारी वाहनों को रोके जाने से आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों की भी परेशानी बढ़ गई है. अब तक दर्जनों पशुओं की जान जा चुकी है.
झारखंड के डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सो में बाढ़ आ गई है. माना जा रहा है कि इससे नाराज होकर ये कदम उठाया गया है. मैथन टोल प्लाजा से लेकर निरसा तक लंबा जाम लगा है, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस वाहनों को प्रवेश नहीं दे रही है.
हालांकि झारखंड प्रशासन की ओर से प्रयास लगातार जारी है. अब तक दोनों सरकारों की ओर से की गई दो बैठकें बेनतीजा रही हैं.
झारखंड के मैथन, पंचेत और तेनुघाट डैम से पानी छोड़े जाने से बंगाल के सीमावर्ती कई इलाके जलमग्न हैं. इस वजह से पश्चिम बंगाल सरकार काफी नाराज है. बंगाल प्रशासन ने गुस्से में इस तरह का मौखिक आदेश दिया है, इसीलिए चेकपोस्ट पर तैनात पश्चिम बंगाल पुलिस के पदाधिकारी इस संबंध में कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे और टाल-मटोल कर रहे हैं. वो सिर्फ इतना कह पा रहे हैं कि ऊपर से आए आदेश का हम लोग पालन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं