
बिहार के कटिहार में एक सिपाही चोरी के मोबाइल को बेचने का रैकेट चला रहा था लेकिन अब उसके इस रैकेट के भंडाफोड़ हो गया है. यह मामला बिहार पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत सामने आया है, जिसमें पुलिस लोगों के खोए हुए या फिर चोरी हुए फोनों को ढूंढने में तत्पर है. पुलिस ने इस मामले में सिपाही सौरभ कुमार के साथी राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, सौरभ कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
सौरभ और राजा के खिलाफ कटिहार के मुफस्सिल थाना में यह मामला दर्ज किया गया है. यहां आपको बता दें कि सौरभ फिलहाल पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात है और अब वह फरार हो गया है और पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है.
इस तरह रैकेट चला रहा था सिपाही
पुलिस विभाग में तैनात सौरभ पहले कटिहार में ही पोस्टिड था और वह अपने साथी के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद करता था और फिर उनकी उगाही करता था. इस पूरे मामले पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सौरभ कुमार अपने साथी राजा के साथ मिलकर खोए हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करवाता था. खोए हुए मोबाइल को लेकर राजा को सिपाही सौरभ ही तमाम टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध करवाता था. इसके आधार पर राजा मोबाइल को बरामद करता था. इसके बाद वह जिस व्यक्ति से फोन बरामद किया गया है उससे और मोबाइल धारक से भी आर्थिक उगाही करता था.
रैकेट का कैसे हुआ भंडाफोड़
एक ऐसे ही मामला सामने आने के बाद जब इस पर तफ्तीश की गई यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इस मामले में कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से कुछ मोबाइल भी बरामद किए गए हैं जबकि फिलहाल पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सिपाही सौरभ कुमार फरार बताए जा रहे हैं. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को खोए हुए मोबाइल को लेकर संबंधित थाने में ही शिकायत करानी चाहिए. बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल ढूंढने को लेकर तत्पर है. (श्याम कुमार राम की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं