- बिहार की महिषी सीट पर राजद के गौतम कृष्णा ने जदयू के गुनेश्वर साह को 3,740 वोटों से हराया है.
- राजद के गौतम कृष्णा को 93,752 मत तो जेडीयू के गुनेश्वर साह को 90,012 मत मिले.
- महिषी सीट पर 70.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार की राजनीति में कोसी क्षेत्र हमेशा से निर्णायक भूमिका निभाता आया है. इसी क्षेत्र की एक अहम सीट है महिषी विधानसभा. यहां पर राजद के गौतम कृष्णा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के गुनेश्वर साह को 3,740 मतों से हराया. कृष्णा को 93,752 मत तो गुनेश्वर साह के पक्ष में 90,012 लोगों ने मतदान किया. वहीं निर्दलीय सूरज सम्राट तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 3142 वोट मिले.बिहार चुनाव के पहले चरण में महिषी विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. इस दौरान 70.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महिषी विधानसभा क्षेत्र सहरसा जिले में स्थित है और मधेपुरा लोकसभा सीट का हिस्सा है. नौहट्टा और सत्तरकटैया प्रखंडों के साथ-साथ महिषी प्रखंड की 11 ग्राम पंचायतों को मिलाकर यह सीट बनी है.
1995 से 2015 तक अब्दुल गफ्फूर ने दर्ज की जीत
1967 में स्थापित महिषी विधानसभा सीट पर 2025 से पहले तक 14 चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने यहां चार बार (1969, 1972, 1980, 1985) जीत दर्ज की. अब्दुल गफूर (जनता दल और बाद में राजद) इस सीट के सबसे प्रभावशाली नेता रहे, जिन्होंने 1995, 2000, 2010 और 2015 में जीत हासिल की. जनता दल और जदयू ने दो-दो बार सफलता पाई. संयुक्त समाजवादी पार्टी, जनता पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी यहां जीत दर्ज की है.
2020 में जदयू के गुंजेश्वर साह ने राजद को शिकस्त दी और इस सीट पर पार्टी का कब्जा जमाया था. हालांकि इस बार साह को हार का मुंह देखना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं