बिहार की महिषी विधानसभा सीट सहरसा जिले में स्थित है और यह मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. महिषी क्षेत्र में मां उग्रतारा शक्तिपीठ, मंडन भारती धाम और सूर्य मंदिर कंदाहा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल हैंं. यादव, मुस्लिम और पिछड़ी जातियां राजद का मुख्य वोट बैंक हैं, जबकि सवर्ण और महादलित एनडीए के साथ जुड़े हैं.