बिहार की महिषी सीट पर राजद के गौतम कृष्णा ने जदयू के गुनेश्वर साह को 3,740 वोटों से हराया है. राजद के गौतम कृष्णा को 93,752 मत तो जेडीयू के गुनेश्वर साह को 90,012 मत मिले. महिषी सीट पर 70.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.