
Bihar Election 2025 Highlights: मतदान के दौरान आम लोगों के सामने आने वाली एक बड़ी समस्या का भी चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में समाधान निकाला है. मोबाइल आजकल लोगों की जरूरत बन चुका है. बहुत से लोग मतदान के वक्त भी मोबाइल लेकर आते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ के अंदर फोन ले जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में तमाम वोटरों के सामने ये समस्या रहती है कि वो अपना मोबाइल कहां रखें. बिहार चुनाव में चुनाव आयोग ने नई पहल करते हुए पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल डिपोजिट फैसिलिटी शुरू करने की घोषणा की है.
"बिहार चुनाव 2025 दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर को, दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी"
— NDTV India (@ndtvindia) October 6, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले CEC ज्ञानेश कुमार#BiharElections2025 | #ElectionsWithNDTV | #ElectionCommission | #BiharElectionsWithNDTV | #GyaneshKumar pic.twitter.com/SlfqfP2DxW
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बिहार चुनाव में पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की जाएगी. जो मतदाता मोबाइल फोन लेकर आएंगे, वो बूथ में जाने से पहले अपने मोबाइल जमा करा सकेंगे और वोट डालने के बाद बाहर आकर मोबाइल कलेक्ट कर सकेंगे. बिहार में दो-तिहाई मतदाता 35 साल से कम उम्र के होने के कारण चुनाव आयोग की तरफ से ये बड़ी सहूलियत वोटरों को दी गई है.
मतदान केंद्रों पर होंगी ये सुविधाएं
मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी देते हुए सीईसी ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर कुछ न्यूनतम सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी. इनमें मतदाताओं की मदद के लिए वोटर फेसिलिटेशन सेंटर, पोल वॉलंटियर्स और हेल्प डेस्क होगी. मतदान केंद्रों की जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे. दिव्यांग मतदाताओं की आवाजाही के लिए रैंप बनाए जाएंगे. व्हील चेयर की व्यवस्था होगी. इसके अलावा शौचालय, पीने का पानी, पर्याप्त रोशनी का भी इंतजाम किया जाएगा. बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

Bihar Voter
चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ाने के लिए मतदाताओं को बीएलओ से सीधे बात करने की सुविधा भी चुनाव आयोग ने दी है. अब किसी भी वोटर को कोई समस्या होगी तो वो ECENET ऐप के जरिये उनसे बातचीत के लिए कॉल बुक कर सकेगा. वोटर हेल्पलाइन 1950 पर भी कॉल की जा सकती है. कॉल करने के लिए शहर का एसटीडी कोड पहले लगाकर 1950 डायल करना होगा. जैसे पटना के लिए 0612 कोड के साथ 06121950 मिलाना पड़ेगा. इसके जरिए बिहार के 90,712 बूथ लेवल ऑफिसरों से संपर्क किया जा सकेगा. अगर बीएलओ से समस्या का समाधान नहीं होता है तो 243 ईआरओ, 38 डीईओ और सीईओ तक से संपर्क करने की व्यवस्था की गई है.
40 जगह की एक ECI Net ऐप
चुनाव आयोग ने ECI Net नाम से इंटीग्रेटेड ऐप लांच किया है. अभी चुनाव आयोग के करीब 40 ऐप हैं, जिन्हें मिलाकर ये सिंगल इंटरफेस बनाया गया है. इसे Mother of all apps यानी सभी ऐप का एक ऐप बताया गया है.

Bihar
बिहार चुनाव में 17 नई पहल
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाए.फर्जी खबरों और दुष्प्रचार पर आयोग की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 17 नई पहल बिहार चुनाव में की जा रही हैं.

Bihar
हर पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर
बिहार में करीब 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे. पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे और हर पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे, ताकि जल्दी वोट पड़ सकें. नामांकन के 10 दिन पहले तक कोई भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वा पाएंगे. पेट्रोलिंग पार्टी 197 पोलिंग स्टेशनों के लिए नाव से पहुंचेंगी. पेट्रोलिंग पार्टी पुलिस की घोड़ों के जरिये 250 पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं