विज्ञापन

जनता गुस्से में क्यों है... क्यों कई सीटों पर जनता अपने प्रत्याशियों को खदेड़ रही, जानिए कौन-कौन हुए हैं शिकार

बिहार चुनाव में जनता का गुस्सा नेताओं पर भारी पड़ता दिख रहा है. सत्तापक्ष से विपक्ष तक, हर दल के कई विधायकों को गांव-गांव में विरोध झेलना पड़ रहा है.

जनता गुस्से में क्यों है... क्यों कई सीटों पर जनता अपने प्रत्याशियों को खदेड़ रही, जानिए कौन-कौन हुए हैं शिकार
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है. इस बार कई जगहों पर जनता के गुस्से का सामना भी उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है. गांव-गांव में नेता वोट मांगने पहुंच रहे हैं, पर स्वागत के बजाय विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है. दरभंगा से गया, रोहतास से कटिहार तक कई नेताओं को जनता ने खदेड़ दिया है. जनता के आक्रोश के कई कारण हैं. जनता सवाल पूछ रही है. पांच साल कहां थे विधायक जी? बाहरी उम्मीदवारों से नाराजगी, जातिगत समीकरणों का असर और टूटा भरोसा. विरोध की इस लहर में सत्तारूढ़ और विपक्षी, दोनों ही दलों के नेता एक समान फंसे हैं. 

हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद का जनता ने किया विरोध

दरभंगा जिले की हायाघाट विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद को इस बार जनता का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. जैसे ही वह किसी गांव में वोट मांगने पहुंचते हैं, “मुर्दाबाद” और “वोट नहीं देंगे” के नारे गूंजने लगते हैं. आरोप है कि पांच साल में उन्होंने इलाके का कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया. सड़कें टूटी पड़ी हैं, नालियां अधूरी हैं और बेरोजगारी जस की तस है.

Latest and Breaking News on NDTV

वजीरगंज के वीरेंद्र सिंह का विरोध

गया जिले के वजीरगंज में भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है. क्षेत्र में हर गांव में उन्हें तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर ग्रामीणों ने उन्हें गांव से बाहर तक छोड़ दिया. स्थानीय लोग उन्हें “बाहरी उम्मीदवार” बताकर विरोध कर रहे हैं. जातीय समीकरण भी उनके खिलाफ जाते दिख रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी झेलना पड़ा विरोध

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के क्षेत्र में विकास के कई काम हुए हैं, लेकिन जनता की नाराजगी यहां भी दिख रही है. लोगों का कहना है कि बड़े पद पर रहने के बावजूद क्षेत्र में जिस स्तर की उम्मीद थी, वैसा परिवर्तन नहीं आया. यह विरोध सरकार के प्रति निराशा का संकेत भी माना जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

नवीनगर में आनंद मोहन और चेतन आनंद- पिता-पुत्र का जनता ने किया विरोध

पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने पुत्र चेतन आनंद के लिए नवीनगर में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी जनता का मूड ठंडा है. एक सभा के दौरान जब उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार ने पूरे बिहार का विकास किया”, तो ग्रामीणों ने पलटकर सवाल किया “हमारे गांव में क्या हुआ?” लोगों का गुस्सा उनके परिवार की राजनीतिक विरासत पर भी भारी पड़ रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

भाकपा माले विधायक महबूब आलम का भी विरोध

कटिहार जिले की बलरामपुर सीट से भाकपा माले विधायक महबूब आलम भी जनता के विरोध का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता तारिक अनवर के साथ प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी क्षेत्र की सुध नहीं ली.

Latest and Breaking News on NDTV

राबड़ी आवास पर राजद विधायक सतीश दास विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ता

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के राबड़ी आवास पर भी असंतोष फूट पड़ा. मखदुमपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक सतीश दास के खिलाफ जमकर हंगामा किया. आरोप लगे कि उन्होंने न तो विकास कराया, न ही कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखा.

Latest and Breaking News on NDTV

डेहरी में फतेह बहादुर सिंह को जनता ने घेरा

रोहतास जिले के डेहरी में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह जब जनसंपर्क यात्रा पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. माहौल इतना तनावपूर्ण हुआ कि उन्हें गांव से निकलना पड़ा.

यह विरोध अब कुछ सीटों तक सीमित नहीं रहा. सत्ता और विपक्ष दोनों ही के विधायकों के खिलाफ असंतोष साफ दिख रहा है. जनता का कहना है “वोट लेते हैं, फिर पांच साल गायब हो जाते हैं.” यह गुस्सा बताता है कि इस बार चुनाव में “एंटी-इंकम्बेंसी” और स्थानीय मुद्दे निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com