
- बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की बड़ी वारदात हुई है, CCTV फुटेज में अपराधियों की वारदात की तस्वीरें कैद हुई हैं.
- तीन अपराधियों ने बैंक में गन प्वाइंट पर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया
- अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए
- घटना के तुरंत बाद पुलिस और ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ चौक पर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार दोपहर को लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई. तीन अपराधी बैंक पहुंचे और गन प्वाइंट पर बैंक के कर्मियों, ग्राहकों और गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया.
इसके बाद अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक में गन पॉइंट पर 10 लाख रुपये की लूट, देखिए लूट का CCTV वीडियो#Bihar | #BankLoot | #CCTVVideo pic.twitter.com/N2B9LX0Yl6
— NDTV India (@ndtvindia) July 7, 2025
अब इस लूटकांड का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीनों अपराधी बैंक के अंदर घुसते ही वहां मौजूद चौकीदार और ग्राहकों को हथियार के बल पर नियंत्रण में लेते हैं. इसके बाद वे तेजी से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं