• होम
  • ज्योतिष
  • Shukraditya Yog: 2026 की शुरुआत में बनने जा रहा है शुक्रादित्य योग, धनु समेत इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा

Shukraditya Yog: 2026 की शुरुआत में बनने जा रहा है शुक्रादित्य योग, धनु समेत इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा

Shukraditya Yog 2026: नए साल की शुरुआत में शुक्रादित्य योग के साथ बुधादित्य और मंगलादित्य राजयोग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. यह शुभ योग धन, करियर और मान-सम्मान में बढ़ोतरी का संकेत देता है.

Written by Updated : December 23, 2025 3:43 PM IST
Shukraditya Yog: 2026 की शुरुआत में बनने जा रहा है शुक्रादित्य योग, धनु समेत इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा
शुक्रादित्य योग 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shukraditya Yog 2026: साल 2026 की शुरुआत कुछ खास होने वाली है. नए साल के पहले ही दिन ऐसे-ऐसे ग्रह योग बन रहे हैं, जिनका असर आपकी कमाई, करियर और लाइफ पर पड़ सकता है. ज्योतिष के अनुसार, 1 जनवरी को शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग और मंगलादित्य राजयोग एक साथ बनेंगे, जो बेहद रेयर और बहुत शुभ माने जाते हैं. जब सूर्य के साथ शुक्र, बुध और मंगल जैसे ग्रह मिलते हैं, तो यह संयोग पैसा, मान-सम्मान और तरक्की के रास्ते खोल देता है. खास बात यह है कि इस बार यह शुभ समय कुछ राशियों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. शुक्रादित्य योग में पैसा और करियर ग्रोथ (Shukraditya Yog 2026 for money and career growth), नए अवसर और अचानक धन लाभ देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं किन 3 राशियों की किस्मत 2026 की शुरुआत में पलटने वाली है.

यह भी पढ़ें: घर में क्या रखने से धन आता है? एस्‍ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया आर्थिक तंगी दूर कर सकती हैं ये चीजें

शुक्रादित्य योग क्या होता है (Shukraditya Yog 2026)

शुक्रादित्य योग तब बनता है, जब सूर्य और शुक्र ग्रह एक ही राशि में होते हैं. सूर्य आत्मविश्वास और मान-सम्मान देता है, जबकि शुक्र पैसा, सुख-सुविधा और आराम से जुड़ा होता है. जब ये दोनों साथ आते हैं, तो व्यक्ति की लाइफ में पॉजिटिव बदलाव तेजी से दिखने लगते हैं. इस बार खास बात यह है कि शुक्रादित्य योग के साथ बुधादित्य और मंगलादित्य राजयोग भी बन रहे हैं, जिससे इसका असर और ज्यादा पावरफुल हो जाता है.

शुक्रादित्य योग में किन 3 राशियों की किस्मत पलटेगी

1. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए 2026 की शुरुआत किसी तोहफे से कम नहीं होगी. बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जॉब का ऑफर आ सकता है. जो लोग काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए भी यह समय अच्छा माना जा रहा है. परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है और वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन सकते हैं. टारगेट हासिल करने के लिए यह समय बिल्कुल सही रहेगा.

2. तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए साल 2026 का पहला दिन खुशियां लेकर आ सकता है. अचानक पैसे मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे फाइनेंशियल टेंशन कम हो सकती है. ऑफिस या काम की जगह पर आपकी तारीफ होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस करने वालों को अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं और बचत करने में भी सफलता मिलेगी. यह समय अपनी पहचान मजबूत करने का है.

3. वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि वालों के लिए 2026 की शुरुआत बहुत पॉजिटिव रहने वाली है. सैलरी बढ़ने के योग हैं और इनकम में सुधार देखने को मिल सकता है. निवेश से जुड़े फैसले लेने के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है. सेविंग्स पर ध्यान देंगे और बैंक बैलेंस मजबूत होगा. कुल मिलाकर पैसा आएगा और टिकेगा भी, जिससे भविष्य को लेकर चिंता कम होगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.