• होम
  • ज्योतिष
  • घर में क्या रखने से धन आता है? एस्‍ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया आर्थिक तंगी दूर कर सकती हैं ये चीजें

घर में क्या रखने से धन आता है? एस्‍ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया आर्थिक तंगी दूर कर सकती हैं ये चीजें

Things to Keep at Home for Wealth: जय मदान कहती हैं, घर सिर्फ ईंट और सीमेंट से बनी जगह नहीं होती, बल्कि यह हमारी ऊर्जा का केंद्र होता है. अगर घर में अव्यवस्था, अंधेरा और नकारात्मकता हो, तो इसका असर हमारे मन और फैसलों पर पड़ता है. वहीं साफ, रोशन और शांत घर हमें पॉजिटिव बनाए रखता है, जिससे काम में मन लगता है और आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं.

Written by Updated : December 23, 2025 2:06 PM IST
घर में क्या रखने से धन आता है? एस्‍ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया आर्थिक तंगी दूर कर सकती हैं ये चीजें
घर में क्या रखने से धन आता है?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Things to Keep at Home for Wealth: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति के साथ धन और समृद्धि भी बनी रहे. भारतीय परंपरा में माना जाता है कि घर का वातावरण हमारे जीवन, सोच और कमाई पर सीधा असर डालता है. इसी विषय पर एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जिन्हें अपनाकर आर्थिक परेशानियों को कम किया जा सकता है. जय मदान कहती हैं, घर सिर्फ ईंट और सीमेंट से बनी जगह नहीं होती, बल्कि यह हमारी ऊर्जा का केंद्र होता है. अगर घर में अव्यवस्था, अंधेरा और नकारात्मकता हो, तो इसका असर हमारे मन और फैसलों पर पड़ता है. वहीं साफ, रोशन और शांत घर हमें पॉजिटिव बनाए रखता है, जिससे काम में मन लगता है और आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए घर को कैसे व्यवस्थित करें.

घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए

घर का मुख्य दरवाजा

एस्‍ट्रोलॉजर कहती हैं, घर का मुख्य दरवाजा बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसे घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है. अगर यह साफ और रोशन हो, तो घर में अच्छा माहौल बनता है. साफ एंट्री हमें सकारात्मक सोच देती है और नए अवसरों के लिए तैयार करती है. जब घर में व्यवस्था होती है, तो मन भी व्यवस्थित रहता है.

घर में पौधे रखें

पौधे घर में ताजगी और शांति लाते हैं. तुलसी, मनी प्लांट या कोई भी हरा पौधा घर के लिए अच्छा माना जाता है. पौधों की देखभाल करने से नियमितता आती है और मन शांत रहता है. शांत दिमाग से लिए गए फैसले अक्सर सही होते हैं, जो पैसों के मामले में बहुत जरूरी है.

अच्छी रोशनी और हवा

घर में धूप और ताजी हवा का आना बहुत जरूरी है. उजला और हवादार घर आलस को दूर करता है. ऐसे माहौल में रहने वाले लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं और काम पर बेहतर ध्यान दे पाते हैं. इससे काम में तरक्की और आय बढ़ने के मौके बनते हैं.

धन के प्रतीक

कई लोग घर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, श्रीयंत्र या पूजा स्थल रखते हैं. ये चीजें हमें मेहनत, ईमानदारी और लक्ष्य की याद दिलाती हैं. इन्हें साफ और सही जगह पर रखना चाहिए.

साफ-सफाई और व्यवस्था

घर में टूटी चीजें, बेकार सामान और गंदगी नहीं रखनी चाहिए. पैसों से जुड़े कागज, वॉलेट और जरूरी सामान हमेशा व्यवस्थित रखें. साफ घर तनाव कम करता है और सही फैसले लेने में मदद करता है.

जय मदान कहती हैं कि धन सिर्फ किस्मत से नहीं, बल्कि सही माहौल और सही सोच से आता है. साफ, शांत और सकारात्मक घर जीवन में स्थिरता और आर्थिक मजबूती लाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)