राजस्थान विधानसभा चुनाव : कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी
नई दिल्ली:
राजस्थान में कांग्रेस में सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गई है और अगर वह बहुमत से थोड़ा पीछे भी रह गई तो उसको समर्थन जुटाने में ज्याद मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन कांग्रेस की मुश्किल यहीं खत्म नहीं हो जाती है. राज्य में सीएम पद के दो बड़े दावेदार हैं एक सचिन पायलट हैं तो दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. दरअसल जैसे ही कांग्रेस ने ऐलान किया कि विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा उसी दिन से कांग्रेस दो खेमों में बंट गई. गहलोत और पायलट कैंप के लोग अपने-अपने पाले के लोगों को टिकट दिलाने में लग गए. सीएम पद के लिए नाम की घोषणा न करने के पीछे कांग्रेस यही चाहती थी कि किसी भी तरह की बगावत न होने पाए. लेकिन बीच चुनाव में अशोक गहलोत इशारे-इशारे में खुद को सीएम पद का दावेदार बताते रहे. हालांकि बीते चार सालों में सचिन पायलट ने संगठन में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सीएम पद के सवाल को वह टालते रहे हैं.
बीजेपी नेता ने PM मोदी को 2014 के मेनिफेस्टो की दिलाई याद, कहा- ये 11 चीजें होतीं तो नहीं हारते चुनाव
गहलोत ने मतगणना के शुरुआती रूझान के बाद संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस सरकार बनाएगी. यही जनादेश है जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और निर्दलीय व अन्य पार्टियों (भाजपा के अलावा) को भी हम साथ लेंगे.' इससे पहले गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए'.
Election Commission Of India Assembly Polls Results: राजस्थान, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव के नतीजे यहां देखें
वहीं खबर है कि राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अंतिम फैसला अध्यक्ष राहुल गांधी अपने विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के बाद करेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल बुधवार 11 बजे यहां प्रदेश मुख्यालय में होगी. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रस्ताव पारित करेंगे जिसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेंगे.'उन्होंने कहा कि विधायकों की राय से कांग्रेस के अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की शाम को पुन: बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के नाम की घोषणा दूसरी बैठक में ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएलपी नेता के नाम के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने इस अवसर पर हाथ मिलाए और जीत का निशान बनाया. जयपुर पहुंचे पार्टी के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम हर विधायक की व्यक्तिगत राय लेंगे और पार्टी आलाकमान को सूचना दी जाएगी. तय परंपरा के अनुसार पार्टी आलाकमान ही राज्य में नेतृत्व का फैसला करेगा.
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर रेणुका चौधरी से NDTV की खास बातचीत
बीजेपी नेता ने PM मोदी को 2014 के मेनिफेस्टो की दिलाई याद, कहा- ये 11 चीजें होतीं तो नहीं हारते चुनाव
गहलोत ने मतगणना के शुरुआती रूझान के बाद संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस सरकार बनाएगी. यही जनादेश है जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और निर्दलीय व अन्य पार्टियों (भाजपा के अलावा) को भी हम साथ लेंगे.' इससे पहले गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए'.
Election Commission Of India Assembly Polls Results: राजस्थान, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव के नतीजे यहां देखें
वहीं खबर है कि राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अंतिम फैसला अध्यक्ष राहुल गांधी अपने विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के बाद करेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल बुधवार 11 बजे यहां प्रदेश मुख्यालय में होगी. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रस्ताव पारित करेंगे जिसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेंगे.'उन्होंने कहा कि विधायकों की राय से कांग्रेस के अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की शाम को पुन: बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के नाम की घोषणा दूसरी बैठक में ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएलपी नेता के नाम के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने इस अवसर पर हाथ मिलाए और जीत का निशान बनाया. जयपुर पहुंचे पार्टी के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम हर विधायक की व्यक्तिगत राय लेंगे और पार्टी आलाकमान को सूचना दी जाएगी. तय परंपरा के अनुसार पार्टी आलाकमान ही राज्य में नेतृत्व का फैसला करेगा.
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर रेणुका चौधरी से NDTV की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं