विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

UP Polls 2017 : मायावती ने किया दावा - पहले चरण का मतदान पूरी तरह बसपा के पक्ष में

UP Polls 2017 : मायावती ने किया दावा - पहले चरण का मतदान पूरी तरह बसपा के पक्ष में
मायावती ने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार आने वाली है
सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पहले चरण में शनिवार को 73 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान को पूरी तरह से अपनी पार्टी के पक्ष में जाने का दावा करते हुए कहा है कि बसपा की सरकार बनने के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. मायावती ने रविवार को सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रथम चरण का मतदान बसपा के लिए उत्साहवर्धक रहा है. हम सभी सीटें जीत रहे हैं. राज्य में बसपा की सरकार बनने की दिशा में यह महत्वपूर्ण संकेत है.'

प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने वाली है और बसपा सरकार बनते ही प्रदेश से जंगल राज समाप्त हो जाएगा.

सपा-कांग्रेस गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए मायावती ने कहा, 'गठबंधन राजनीतिक अवसरवाद है. कांग्रेस ने उस सपा से हाथ मिला लिया है, जिसकी सरकार भाजपा के इशारे पर चलती है.' उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने केवल अराजकता और भ्रष्टाचार दिया है, प्रदेश में 500 से अधिक दंगे हुए हैं. यह भी कहा कि सपा मतदाताओं में फूट है - एक खेमा अखिलेश की तरफ है, तो दूसरा शिवपाल की तरफ. दोनों एक-दूसरे को हराने के लिए काम करेंगे.

भाजपा की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को बहुत तकलीफ हुई. यह 90 प्रतिशत जनता के लिए पीड़ादायी रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और रोहित वेमुला आत्महत्या कांड तथा गुजरात के उना कांड का जिक्र करते हुए भाजपा पर दलित विरोधी होने का भी आरोप दोहराया. बसपा मुखिया ने लोगों से चुनावी सर्वे आदि से भ्रमित नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि यह गुमराह करते हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, मायावती, बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, भाजपा, Khabar Assembly Polls 2017, Mayawati, BSP, Congress, Samajwadi Party, BJP