विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

सपा ने किया पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 1987 में RSS कार्यकर्ताओं ने मुलायम पर किया था हमला

सपा ने किया पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 1987 में RSS कार्यकर्ताओं ने मुलायम पर किया था हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उसके तथा कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी ने कन्नौज की अपनी रैली में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव पर हमला करवाने वाली कांग्रेस के साथ गद्दी के मोह में गठबंधन किया है. उनका यह आरोप तर्कसंगत नहीं है. राजेंद्र चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि 1987 में जब मुलायम प्रदेश में क्रांति रथ निकाल रहे थे, तब बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि 1984 में मुलायम के वाहन पर जो हमला हुआ था, उसमें कांग्रेस नेता बलराम सिंह यादव का नाम जरूर आया था, लेकिन वह हमला केवल निजी रंजिश का परिणाम था. मोदी इसे कांग्रेस के साथ जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि बलराम यादव बाद में सपा में शामिल हो गए थे. अब इस तथ्य के बारे में मोदी क्या कहना चाहेंगे. सच्चाई यह है कि मोदी को यह मालूम हो चुका है कि प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में आने वाला है, इसीलिये वह अब इस गठबंधन के खिलाफ दुष्प्रचार में जुट गए हैं.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कन्नौज में अपनी जनसभा में कहा था कि मुलायम 1984 में जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे, तब उनके द्वारा कड़े विरोध से तंग आकर कांग्रेस ने 4 मार्च 1984 को मुलायम पर गोलियां चलवाई थीं मगर वह बच गए थे. मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि क्या कोई ऐसा भी बेटा होता है जो कुर्सी के मोह में अपने बाप पर हमला कराने वाले लोगों की गोद में बैठकर राजनीति करे. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, यूपी चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Samajwadi Party, Narendra Modi, UP Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com