इटली का चश्मा लगा रखा है राहुल गांधी ने : अमित शाह

इटली का चश्मा लगा रखा है राहुल गांधी ने : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी ने इटली का चश्मा लगा रखा है.

नई दिल्ली:

गोवा में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है. गोवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. चुनाव प्रचार अभियान में राजनीतिक दल एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘इटली का चश्मा लगा रखा है.’

गोवा में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष पर जोरदार प्रहार किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘‘इटली का चश्मा लगा रखा है.’’ बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘चार फरवरी को कमल के फूल के सामने बटन दबाएं ताकि झटके का अहसास इटली में भी महसूस किया जा सके.’’

बीजेपी प्रमुख शाह ने कहा कि पूर्ववर्ती ‘‘सोनिया-मनमोहन सरकार’’ के समय सीमाएं असुरक्षित थीं. उन्होंने कहा कि ‘‘सीमा पार से हर दिन गोलीबारी होती थी. राहुल बाबा कह रहे हैं कि सीमा पार से अब भी गोलियां चल रही हैं तो तब और अब में क्या अंतर है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा आपको फर्क मालूम नहीं पड़ेगा, आपकी आंख पर इटली का चश्मा चढ़ा हुआ है.’’
(इनपुट एजेंसी से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com